रेव पार्टी मामले में एनसीबी ने की 11वीं गिरफ्तारी, आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से मिले कई सबूत

ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार किए गए लोगों से आमने-सामने होगी पूछताछ। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से भी सुराग मिले हैं और एजेंसी ने पार्टी को ड्रग पहुंचाने वाले पैडलर को भी गिरफ्तार किया है।

Oct 5, 2021 - 17:06
December 11, 2021 - 06:16
 0
रेव पार्टी मामले में एनसीबी ने की 11वीं गिरफ्तारी, आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से मिले कई सबूत
Image representing Aryan Khan's whatsapp chat

ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार किए गए लोगों से आमने-सामने होगी पूछताछ। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से भी सुराग मिले हैं और एजेंसी ने पार्टी को ड्रग पहुंचाने वाले पैडलर को भी गिरफ्तार किया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में जब्ती के बाद से अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। निगरानी में लेने वालों में कल (4 अक्टूबर) ओडिशा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसमें से कम मात्रा में नशीला पदार्थ मिला है। NCB ने 4 आयोजकों को भी हिरासत में लिया है। एनसीबी द्वारा सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। ये लोग जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे।

फिर से हिरासत में जाने से चिंतित हैं आर्यन खान:

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान दोबारा हिरासत में जाने से जरूर परेशान हैं, लेकिन जांच में मदद कर रहे हैं।  एजेंसी का कहना है कि प्रक्रिया अभी जारी है, अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। आर्यन खान को भी जांच के लिए आज कुछ जगहों पर ले जाया जा सकता है।

आरोपियों से आमने-सामने होगी पूछताछ:

ड्रग्स पार्टी मामले में अब आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से भी कई सुराग मिले हैं और एजेंसी ने पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले पैडलर को भी गिरफ्तार किया है।

क्या आर्यन का ड्रग डीलरों से कोई संबंध था?

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अदालत में कहा "एनसीबी ने आर्यन खान का फोन जब्त कर लिया है और इस फोन में कई संदिग्ध चैट मिली हैं जो डीलरों के साथ उसके परिचित होने की ओर इशारा करती हैं।" इसलिए जरूरी है कि सभी आरोपियों को उनकी कस्टडी रिमांड के दौरान आमने-सामने किया जाए। उन्होंने यह भी कहा, 'व्हाट्सएप चैट्स में पाया गया कि आर्यन खान चरस खरीदने की बात कर रहे थे और इसकी जांच होनी चाहिए।'

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के लखीमपुर दौरे के दौरान आठ किसानों की मौत: जाने क्या है पूरा मामला

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.