बीस दिवसीय कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन, कार्यक्रम में क्या होगा खास
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बीस दिन मनाने का फैसला किया है। 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मनाया जाएगा। जिसमें कई कार्यक्रमों सहित मुफ्त अनाज योजना भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को जे.पी नड्डा की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। इस खास मौके पर बीजेपी पूरे देश में सेवा और समर्पण अभियान की मुहिम चलाएगी। बताया जा रहा इस बार पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक पूरे बीस दिन अभियान के तहत मनाया जाएगा। बीजेपी उनके बीस साल के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर की खुशी में इस खास दिन को मनाएगी। जिसमें बीजेपी ने सेवा और समर्पण अभियान चलाने का फैसला लिया है।
क्या कुछ किया जाएगा अभियान में:
- ब्लड डोनेशन कैंप और साफ सफाई के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा।
- वर्चुअल प्रदर्शनी के लिए नमो एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जायेगा।
- बधाई के 5 करोड़ पोस्टकार्ड्स देश के सभी बूथों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जायेंगे।
- सभी राज्यों के जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के आचरण और उनके समाज के लिए किये गए कामों को दिखाया जायेगा।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बड़े पैमाने पर गरीबों को फ्री अनाज का बैग बांटने का काम किया जाएगा।
दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बाँटने की बात हो रही है और हर जिला में स्वास्थ्य शिविर केंद्र लगाने पर जोर दिया जा रहा है। - 25 सितम्बर दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
- खादी के कपड़ों को बढ़ावा देने के लिए 2 अक्टूबर को एक आयोजन किया जाना है।
- उत्तरप्रदेश में 71 जगहों पर स्वच्छ सफाई अभियान के तहत नदियों को साफ किया जाना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम गठित:
सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 4 लोगों को विशेष रूप के जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमें सबसे पहला नाम बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का है। जिनके साथ में डी. पुरंदेश्वरी, विनोद सोनकर और राजकुमार चाहर का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि सात अक्टूबर 2001 को पहली बार नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और तब से अब तक मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक का सफर तय कर चुके हैं। इस अभियान का उद्देश्य समाज में सेवा के महत्व को बढ़ाना तथा देश के लिए त्याग और बलिदान के लिए खुद को समर्पित करने के लिए तैयार होना है। यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जाएगा।