हुंडई इंडिया और टाटा पावर ने किया करार, 29 शहरों में खोले जाएंगे इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन
Hyundai Motor India और Tata Power ने फास्ट-चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के लिए करार किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 60 किलो वाट के डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
हुंडई मोटर इंडिया ने बिजली कंपनी टाटा पावर के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत टाटा पावर 29 शहरों में हुंडई मोटर की 34 डीलरशिप लोकेशन पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी और हुंडई की ई-कार खरीदने वाले ग्राहकों के घर पर भी चार्जिंग सुविधा लगाने का कार्य करेगी।
हुंडई देख रहा ईवी सेक्टर में भविष्य
मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी है कि 60 किलो वाट के डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे और ये चार्जिंग स्टेशन हुंडई और टाटा पावर ईजेड चार्ज मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी ई-वाहनों को कवर करेंगे। बता दें कि हुंडई भारत में इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी देख रही है। वहीं जल्द ही कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार आइओनिक-5 लॉन्च करने वाली है। कंपनी अब तक भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में 4000 करोड़ रुपए नए निवेश और छः नई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है।
भारत सरकार भी दे रही है साथ
भारत सरकार भी स्वच्छ ऊर्जा पर अपनी निर्भरता बढ़ाना चाहती है। सरकार ने 2030 तक देश में बिकने वाली 50% कारों को इलेक्ट्रिक होने का लक्ष्य रखा है। इस ओर यह समझौता महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है। दोनों कंपनियां प्रतिबद्ध दिख रही हैं तथा हुंडई कंपनी कार्बन निरपेक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे आई हैं। इसके साथ ही जल्द चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की भी बात कही गई है। उम्मीदकी जा रही है कि यह कदम देश के भविष्य को भी उज्ज्वल करेगा।
टाटा पावर के एमडी और सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कहा,” यह समझौता भारत सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना के अनुरूप है और भारत की स्वच्छ ऊर्जा का नेतृत्व करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।“
वहीं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीईओ और एमडी उन्सू किम ने भी अपने बयान में कहा है कि,”कंपनी भारत के ईवी इकोसिस्टम को सुविधाजनक बनाने और टिकाऊ परिवहन पर जनरल वीजन को बढ़ाने के लिए टाटा पावर के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करना में प्रसन्न है।“