अपने मुश्किल समय में आमिर खान, प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स के बॉडीगार्ड रहकर जिंदगी गुजारी है एक्टर रोनित रॉय ने

रोहित रॉय ने किया संघर्ष के दिनों को याद, काम ना मिलने पर बने थे इंडस्ट्री के बड़े सितारों के बॉडीगार्ड

September 11, 2021 - 15:21
December 9, 2021 - 11:26
 0
अपने मुश्किल समय में आमिर खान, प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स के बॉडीगार्ड रहकर जिंदगी गुजारी है एक्टर रोनित रॉय ने
रोनित रॉय @Bizasia

टीवी - फिल्म एक्टर रोनित रॉय कई अरसे से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जाने तेरे नाम' से की थी। इस फिल्म ने उन्हें शुरुवाती नाम और पहचान तो दिलाई पर वह ज्यादा लंबे समय तक टिक नही सकी। अपने एक इंटरव्यू में रोनित पुराने दिनों का जिक्र करते हुए बताते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब ना तो जेब में पैसे थे और ना ही उन्हें कोई काम मिल रहा था और ऐसे में उन्हें आमिर खान, प्रीति जिंटा , अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स का बॉडीगार्ड बनना पड़ा था। 

संघर्ष के दिनों को याद कर हुए भावुक: 

रोहित अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहते हैं की 'मैने प्रीति जिंटा, आमिर खान को बॉडीगार्ड किया लेकिन इसमें बुरा है क्या' ? आत्मसम्मान और अहंकार दो अलग अलग चीज़ें  हैं। काम और पैसा ना होने पर मैंने इजराइल से आई एक टीम से वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग ली और अपना बिजनेस शुरू किया ।

6 रूपए 20 पैसे लेकर पहुंच गए थे मुंबई :

राहुल आगे बताते हैं कि जब वे अपने करियर की शुरुवात करने बॉम्बे आए थे, तब उनकी जेब में केवल 6 रुपए 20 पैसे थे। वे कहते हैं 'जब मैं मुंबई आया था तब मेरी जेब में केवल 6 रूपए 20 पैसे थे जो की ट्रेन से उतरकर नाश्ता करने में ही  खत्म हो गए थे'।

'कैंडी' से मिल रही सहारना:

हाल ही में रोनित को वूट सेलेक्ट की वेब सीरीज 'कैंडी' में रिचा चड्ढा के साथ देखा गया था। सीरीज में अपने रोल के लिए रोनित को खूब सराहना भी मिल रही है। रोनित मिल रही प्रशंसा पर बयान जारी करते हुए कहते हैं कि पहली बार उन्हें इतना दिलचस्प किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसके लिए वे खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं। बता दें, 'कैंडी' एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे पहाड़ी इलाकों में फिल्माया गया है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.