MI-5 चीफ ने चेताया, दूसरे 9/11 के लिए तैयार हो रहा आतंकवाद

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI-5 चीफ केन मैक्कलम ने 9/11 हमले की बरसी में बीबीसी को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा है कि तालिबान का अफगान सत्ता में अतिक्रमण  विश्व आतंकी संगठनों  के  मनोबल में वृद्धि  का कारक होगा।

September 11, 2021 - 15:14
December 9, 2021 - 11:25
 0
MI-5 चीफ ने चेताया, दूसरे 9/11 के लिए तैयार हो रहा आतंकवाद
9/11 का हमला @TV9

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI-5 चीफ केन मैक्कलम ने 9/11 हमले की बरसी में बीबीसी को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा है कि तालिबान का अफगान सत्ता में अतिक्रमण  विश्व आतंकी संगठनों  के  मनोबल में वृद्धि  का कारक होगा। जोकि 9/11 जैसे आत्मघाती आतंकी हमलों में वृद्धि के रूप में प्रमाणित हो सकता है। 
उन्होंने आगे कहा है कि जैसा कि हम देख रहे हैं अफगानिस्तान सरकार के कई लोग विश्व के सामने बड़े आतंकी चेहरों के रूप में चिन्हित किए जा चुके हैं यह आने वाले भविष्य के लिए खतरा हो सकते हैं । 
उनका मानना है कि वैश्विक पटल पर तालिबानियों का बढ़ता वर्चस्व विश्व के भविष्य के लिए खतरनाक है, इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है जिसका परिणाम बड़े हमले हो सकते हैं। MI-5  की तरह विश्व की बाकी खुफिया एजेंसियों के लिए भी यह एक असमंजस है और चिंता का विषय है ।
अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि तालिबान अमेरिका से भी बदला ले सकता है, इसलिए सरकार और एजेंसियों को सतर्क रहने की नसीहत दी गई है। 
MI-5  के चीफ की चेतावनी में तालिबान समर्थकों को अपने फैसलों पर पुनः अवलोकन का मौका दिया है और यदि वैसे नहीं बदलते हैं तो भविष्य में होने वाले किसी भी खतरनाक हमले के लिए दोषी ठहराया है।

US एक्सपर्ट्स ने भी जताई आशंका:

खुफिया एजेंसी प्रमुख मैक्कलम ने कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने पिछले चार वर्षों में इस्लामी और धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों के हमला करने की योजनाओं से संबंधित 31 षड्यंत्रों को नाकाम किया है। मैक्कलम ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के 20 वर्ष पश्चात ब्रिटेन ज्यादा सुरक्षित है या कम सुरक्षित है। जैसे की हाल ही में देखा जा सकता है कि तालिबान की सरकार में कई ऐसे चेहरे शामिल हैं, जिन्हें दुनिया खूंखार आतंकी के तौर पर जानती है। अमेरिका को भी इस बात की चिंता है कि आतंकी उसके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं। यूएस एक्सपर्ट्स ने इस संबंध में सरकार को भी चेताया है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.