ऑक्सफैम की इनइक्वलिटी किल्स रिपोर्ट जारी, अमीरों की संख्या में भारत तीसरे स्थान पर

हाल ही में ऑक्सफैम की इनइक्वलिटी किल्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है , रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की आय में काफ़ी अंतर देखने को मिला हैं। जिससे कारण भारत में 84 प्रतिशत परिवारों की आय में साल 2021 में गिरावट आई, लेकिन साथ ही साथ भारतीय अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई।

January 20, 2022 - 19:16
January 23, 2022 - 04:54
 0
ऑक्सफैम की इनइक्वलिटी किल्स रिपोर्ट जारी, अमीरों की संख्या में भारत तीसरे स्थान पर
gettyimages

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में, महामारी के दौरान भारतीय अरबपतियों की संपत्ति 313 अरब डॉलर से बढ़कर 719 अरब डॉलर हो गई है। भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 57.3 लाख करोड़ रुपये यानि 775 बिलियन अमरीकी डालर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। जबकि साल 2021 में राष्ट्रीय संपत्ति में नीचे की 50 प्रतिशत आबादी का हिस्सा मात्र 6 प्रतिशत ही था।

अमीरों की संख्या में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर -

ऑक्सफैम की इनइक्वलिटी किल्स रिपोर्ट के अनुसार चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक अमीरों की संख्या है। बता दें फ्रांस, स्वीडन और स्विटजरलैंड की तुलना में अधिक अरबपतियों के साथ 2021 में भारत में अरबपतियों की संख्या में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि “यह उछाल ऐसे समय में आया, जब भारत की बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों में 15 प्रतिशत तक थी और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली नीचे जा चुकी थी।”

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अमीर 100 परिवारों की संपत्ति में वृद्धि का लगभग पांचवां हिस्सा सिर्फ गौतम अदानी के व्यापारिक हिस्से में आया है।

महामारी के दौरान गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में नया उछाल -

ऑक्सफैम रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी, विश्व में 24वें स्थान पर और भारत में दूसरे स्थान पर हैं, 2020 में 8.9 बिलियन अमरीकी डॉलर से 2021 में 50.5 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई हैं, इसका मतलब यह है कि एक साल में गौतम अडानी की कुल संपत्ति आठ गुना बढ़ गई है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी के दौरान 90 करोड़ रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कमाया, वहीं 24 प्रतिशत लोगों की एक महीने की आमदनी तीन हजार रुपये से भी कम रही , रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 2021 में 85.5 अरब डॉलर हो गई, जो 2020 में 36.8 अरब डॉलर थी।

ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने क्या कहा ?

ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा कि “असमानता की सच्चाई इस ओर इशारा करती है कि हर दिन कम से कम 21 हज़ार लोगों या हर चार सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। महामारी ने लैंगिक समानता को 99 साल से वापस 135 साल कर दिया है। रोजगार से जुड़ी महिलाओं को सामूहिक रूप से 2020 में कमाई में 59.11 लाख करोड़ रुपये यानि 800 बिलियन अमरीकी डॉलर का नुकसान हुआ।

ऑक्सफैम इंटरनेशनल क्या है ?

ऑक्सफैम इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य वैश्विक गरीबी और अन्याय को कम करना है। ऑक्सफैम का अंतर्राष्ट्रीय सचिवालय नैरोबी (केन्या) में है , इस सचिवालय के कार्यालय अदीस अबाबा, ब्रुसेल्स, जिनेवा, न्यूयॉर्क, मास्को और वाशिंगटन डीसी में स्थित है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.