बरेली में रामलीला में राम का किरदार निभा रहे मुस्लिम कलाकार को खुले आम धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

बरेली में रामलीला के कलाकार "दानिश खान" को हिंदू समाज की खुली धमकी। दानिश पर राम के किरदार को  निभाने की वजह से बनाया गया दबाव।

September 29, 2021 - 14:50
December 10, 2021 - 09:34
 0
बरेली में रामलीला में राम का किरदार निभा रहे मुस्लिम कलाकार को खुले आम धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Lord Shree Ram

पिछले कुछ सालों से बरेली में रामलीला आयोजित की जा रही है। रामलीला में अनेक कलाकार अलग-अलग किरदार निभाते हुए नज़र आते हैं। इस साल, रामलीला का मंचन विंडर मेयर थिएटर में हो रहा है। दानिश खान नामक कलाकार ने रामलीला में, राम की भूमिका निभाई है। 

खबरों के मुताबिक दानिश खान पिछले कुछ सालों से राम का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्हें हर बार राम का पात्र निभाने से मना किया जाता है क्योंकि वह मुसलमान समाज से आते हैं। हिंदू समाज का मानना है कि रामजी हिंदुओं के भगवान हैं, और यदि कोई मुसलमान उनका पात्र निभायेगा तो वह एक अपमान से कम नहीं है। 

दानिश का कहना है कि वह एक कलाकार हैं। कलाकार, कलाकार होता है, जिसे नाटक करने से मतलब होता है। वह यह नहीं देखता कि  कौनसी जाति का नाटक चल रहा है, या कौन से समाज का। वह कलाकार होने से पहले एक भारतीय है। वह हर एक समाज के प्रति बराबर का सम्मान रखते हैं। और वह हर साल, राम की भूमिका लगातार निभा रहे हैं। उन्हें रामायण की चौपाइयां भी रट गई हैं। जनता भी उनकी कलाकारी से प्रसन्न होती है। फिर दिक्कत क्या है? बस यही की मैं एक मुसलमान समाज से हूं। सिर्फ इसी वजह से मुझे अपनी रोजी- रोटी छोड़ देनी चाहिए? जिस शहर से पहचान मिली, उसे छोड़ देना चाहिए?  क्या यह मेरे साथ अन्याय नहीं हो रहा है?

आपको बता दें कि दानिश करीब 15 सालों से रंगमंच से जुड़े हैं। उन्होंने अलग-अलग जगह, अलग-अलग रंगमंच में हिस्सा लिया है। जब इस बार वह रामलीला में अपना किरदार निभाकर घर लौटे तो कुछ किरायेदारों ने उन्हें चेतावनी के साथ धमकी भी दी। और आगे से यह किरदार न निभाएं ऐसा भी कहा। दानिश ने आरोप लगाया है कि कुछ विरोधियों ने उनके घर में घुसकर उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की खुले आम धमकी भी चुकी है। 

उनकी शिकायत की जानकारी लेते हुए बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक नीरज मालिक को कलाकार की सुरक्षा और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि यह जो अन्याय दानिश के साथ होने जा रहा था, वह आगे से किसी भी कलाकार के साथ न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जहां हिंदू ,मुसलमान, सिख, ईसाई सब भाई-भाई हैं। हमें अभी भी कहीं न कहीं, भाईचारा कायम रखने की भावना पैदा करनी है। नीरज मालिक ने कहा कि इस केस पर उनकी तरफ़ से जांच जारी है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को सजा अवश्य मिलेगी।

यह भी पढ़े:समाज विश्वकर्मा पूजा: जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.