QUAD समिट: क्वाड में बजा भारतीय वैक्सीन का डंका,अमेरिका जापान और ऑस्ट्रेलिया ने की तारीफ

QUAD: जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्वाड वैक्सीन इनीशिएटिव के तहत भारत में बनी वैक्सीन को हाल ही में थाईलैंड और कंबोडिया भेजा गया है।

May 26, 2022 - 01:42
May 26, 2022 - 07:05
 0
QUAD समिट: क्वाड में बजा भारतीय वैक्सीन का डंका,अमेरिका जापान और ऑस्ट्रेलिया ने की तारीफ
QUAD -Photo : Social Media

जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के दौरान भारत के कार्यों और वैक्सीन की प्रशंसा की है। बाइडेन ने महामारी से निपटने में चीन और भारत की तुलना की और चीन को फेल भी घोषित किया। उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि बड़ी आबादी के बावजूद भारत ने कोरोना को लोकतांत्रिक तरीके से नियंत्रित किया।

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्वाड वैक्सीन इनीशिएटिव के तहत भारत में बनी वैक्सीन को हाल ही में थाईलैंड और कंबोडिया भेजा गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, भारत की वैक्सीन सप्लाई से कई देशों को फायदा पहुंचा है।

भारत ने पहुंचाई कई देशों को वैक्सीन

बता दें कि भारत की ओर से अब तक 80 लाख 75 हजार कोविड वैक्सीन कई देशों को निशुल्क भेजी जा चुकी है। बांग्लादेश, पाकिस्तान, ब्राज़ील अफ्रीका के कई देशों समेत 71 देशों में भारतीय वैक्सीन पहुँच चुका है। वहीं 37 देशों में भारत ने फ्री वैक्सीन पहुंचाई है।

भारत और अमेरिका की साझेदारी

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत अमेरिका साझेदारी पर कहा, मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया यूएस से इन्वेस्टमेंट इन्सेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेश के क्षेत्र में बढ़त देखने को मिलेंगी। वहीं बाइडेन ने कहा, दोनों देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी, मैं अमेरिका भारत की साझेदारी को और भी मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

चीन रह गया भारत से पीछे

क्वाड समिट से सबसे ज्यादा चीन परेशान है। क्वाड का एक मकसद तो चीन को काउंटर करना ही है। वैक्सीन डिप्लोमेसी में भारत चीन से कहीं आगे निकल चुका है। कई देशों तक चीन से मांग किए जाने के बाद वैक्सीन कहने के बाद भी नहीं भेजी गयी है। वहीं भारतीय वैक्सीन कंबोडिया और दूसरे देशों तक चीन से पहले पहुंचा दी गयी है।

अब तक भारत ने 165 लाख से अधिक डोज इंटरनेशनल करार के तहत विभिन्न देशों में भेजे हैं। वहीं 396 लाख से ज्यादा डोज कमर्शियल डील के तहत दूसरे देशों में भेजे जा चुके है। भारत कोरोना से निपटने में बड़ा योगदान कर रहा है।

 अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होगी बैठक

क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने समिट के बाद एक संयुक्त बयान भी जारी किया। उन्होंने म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना की बात कही। साथ ही एशियान के फाइव पॉइंट समझौते को लागू करने की बात हुई है। अगले साल क्वाड समिट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.