12 सितम्बर को होंगी नीट यूजी 2021 की परीक्षा, अभ्यर्थियों को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

नीट यूजी 2021 (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) 12 सितम्बर को आयोजित किया गया है। यह परीक्षा पेन पेपर मोड में देश-विदेश से लगभग 16 लाख अभ्यर्थी द्वारा देश भर में 202 परीक्षा केंद्रों में दी जाएगी।

September 11, 2021 - 15:30
December 9, 2021 - 11:26
 0
12 सितम्बर को होंगी नीट यूजी 2021 की परीक्षा, अभ्यर्थियों को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ख्याल
NEET Exam @AimforAIIMS

छात्रों द्वारा लंबे सोशल मीडिया आंदोलन और विपक्षी नेताओं की कड़ी आलोचनाओं के बावजूद, नीट यूजी 2021 (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) 12 सितम्बर को आयोजित की गई है। यह परीक्षा पेन पेपर मोड में देश-विदेश से लगभग 16 लाख अभ्यर्थीयों द्वारा देश भर में 202 परीक्षा केंद्रों में दी जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, सख्त नियमों के बीच आयोजित की जाएगी।
भारत के अनुमोदित/मान्यता प्राप्त मेडिकल/डेंटल/आयुष और अन्य कॉलेजों/डीम्ड विश्वविद्यालयों/संस्थानों (AIIMS और JIPMER) के MBBS/BDS/BAMS/BSMS/BUMS/BHMS और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु, एक समान प्रवेश परीक्षा के रूप में, परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र में जाने से पहले निम्नलिखत बातों का रखें खास ध्यान:

वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इस साल NTA ने सख्त नियम बनाए हैं। एन-95 मास्क परीक्षा केन्द्र पर ही मिलेगा। केन्द्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थी का थर्मोगन से बॉडी-टेंपरेचर मापा जाएगा। बॉडी टेंपरेचर कोविड मानकों से अधिक मिलने पर उसे आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को केन्द्र पर परीक्षा के आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित विस्तृत जानकारी पूर्णतया पढ़कर जाना चाहिए। इस बार एडमिट कार्ड में ही परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है।
अभ्यर्थियों को कसी भी उपकरण, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार के पेपर/स्टेशनरी/पाठ्य सामग्री मुद्रित या लिखित सामग्री), खाद्य पदार्थ और पानी खुला या पैक), मोबाइल फोन/इयरफोन/माइक्रोफोन/पेजर, कैल्कुलेटर, DocuPen, स्लाइडनियम, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक घड़ी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमती नहीं है।
अभ्यर्थियों को सादे कपड़ों में ही परीक्षा देनी होगी। मोटे-बटन के कपड़ों व सोल के जूते पहनकर परीक्षा देने से मना किया गया है।  किसी भी तरह का पहचान पत्र, फोटो, एडमिट कार्ड और डिक्लेरेशन फार्म, पारदर्शी पानी की बोतल, सेनेटाइजर परीक्षा के लिए साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

सीसीटीवी कैमरे की नज़र में रहेंगे परिक्षार्थी:

प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एनटीए के अधिकारी दिल्ली से बैठकर परीक्षा पर पूरी तरह से नजर रखेंगे और प्रत्येक केन्द्र की वीडियोग्राफी की जाएगी। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच भी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक केन्द्र पर एक सब इंस्पेक्टर तथा चार कांस्टेबल तैनात रहेंगे।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम की कुल 8375 सीटें उपलब्ध:

नेशनल मेडिकल कमीशन, नई दिल्ली के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश के सरकारी व गैर सरकारी 554 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की कुल 8375 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा नीट यूजी के नंबरों के आधार पर ही आयुष पाठ्यक्रमों की अंडर ग्रेजुएट सीटों तथा नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध कई नर्सिंग संस्थानों की बीएससी-नर्सिंग सीटों पर भी प्रवेश दिया जाता है।

प्रवेश पत्र पुनः हुए थे जारी:

एनटीए ने नीट परीक्षा के लिए पुनः प्रवेश पत्र जारी किए हैं। दरअसल, एनटीए ने 6 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने नीट प्रवेश पत्र के दूसरे पृष्ठ पर पोस्टकार्ड आकार की तस्वीर चिपकाने के संबंध में मुद्दा उठाया था। अभ्यर्थियों से शिकायत प्राप्त करने के बाद, एनटीए ने आगामी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2021) के लिए नया प्रवेश पत्र जारी किया। अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना नया प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.