अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया का निधन, ट्वीट कर कहा 'असहनीय दर्द है माँ का गुज़र जाना'
लंबी बीमारी के बाद आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया। मां के निधन की ख़बर ने अक्षय कुमार को तोड़ कर रख दिया। ट्विटर पर सबसे पहले एक पोस्ट के ज़रिये यह बात अक्षय कुमार ने शेयर की।
लंबी बीमारी के बाद आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया। मां के निधन की ख़बर ने अक्षय कुमार को तोड़ कर रख दिया। ट्विटर पर सबसे पहले एक पोस्ट के ज़रिये यह बात अक्षय कुमार ने शेयर की। मां को श्रद्धांजलि देते हुए अक्षय कुमार ने कहा की मैं इस वक़्त बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा हूँ।
बता दें कि अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया को 3 सितम्बर को मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था, वह काफी वक़्त से बीमार चल रही थी।
खिलाड़ी कुमार ने माँ के जाने के ग़म में इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा "वह मेरे लिए सब कुछ थीं और आज मैं खु़द को कमज़ोर और अकेला महसूस कर रहा हूं। मेरी माँ श्रीमति अरुणा भाटिया आज सुबह अचानक बड़े ही शांति से हम सब से दूर किसी और दुनिया में चली गयी। मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हुँ कि आप लोगों ने ऐसी हालात में जब हमारा परिवार मुश्किल के दौर में है, उस वक़्त आप लोगों की दुआओं ने परिवार की बहुत हिम्मत बढ़ायी। ओम शांति"
कुमार ने फैंस से की थी दुआ की अपील:
जब 3 सितम्बर को अरुणा भाटिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो अक्षय कुमार ने अपने फैंस को दुआ करने की अपील की थी और कहा था कि आपकी एक-एक दुआ हमारे परिवार को हिम्मत से काम करने की प्रेरणा देती हैं और मेरी माँ के सेहत के लिए आपकी चिंता से मुझे भरोसा है कि माँ जल्द ठीक हो जाएगी।
बता दें कि जब अरुणा भाटिया को हॉस्पिटल में दाखि़ल कराया गया था उस वक़्त अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग में काफी व्यस्त थे, बावजूद इसके
माँ की हालत का पता चलते ही अक्षय कुमार दो दिन पहले लंदन से मुंबई पहुंचे थे और माँ की देखभाल में लग गए थे।
पेशे से प्रोड्यूसर थी अरुणा भाटिया:
अरुणा भाटिया पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर थी, उन्होंने मिशन मंगल, गुड न्यूज़ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थी, जिसमें उनके बेटे अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। फ़िलहाल वो राम सेतु फिल्म पर काम कर रही थी लेकिन अचानक से उनके गुज़र जाने से सब को बहुत ग़हरा सदमा पहुंचा है, खास कर उनके बेटे अक्षय कुमार को।