सम्पूर्ण विश्व आज मना रहा है 54 वां विश्व साक्षरता दिवस
साक्षर समाज में ही उन्नत समाज की नींव रहती है। मानव का साक्षर होना उसके और समाज दोनों के लिए एक आवश्यक बात है। इसी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को हर वर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाता है।
साक्षर समाज में ही उन्नत समाज की नींव रहती है। मानव का साक्षर होना उसके और समाज दोनों के लिए एक आवश्यक बात है। इसी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को हर वर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाता है। विश्व में आज भी 77 करोड़ लोग निरक्षर हैं इसीलिए आवश्यक है कि एक जागरूक समाज को अपनी साक्षरता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कब से मना रहे हैं साक्षरता दिवस :-
1966 में यूनेस्को ने यह निर्णय लिया कि 8 सितंबर को हर वर्ष विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस निर्णय के बाद 8 सितंबर, 1967 को पहली बार विश्व साक्षर दिवस मनाया गया था। मगर आज 54 वर्ष बाद भी दुनिया की एक बड़ी आबादी साक्षरता से दूर है। निरंतर प्रयासों और अभियानों के माध्यम से साक्षरता बढ़ाने की ओर प्रयास किया जाता रहा है।
क्या है इस वर्ष के साक्षरता दिवस की थीम:
इस वर्ष यूनेस्को द्वारा साक्षरता दिवस 2021 की थीम डिजिटल साक्षरता के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना के संदर्भ में रखी गईं है। इस वर्ष की थीम है "मानव केंद्रित रिकवरी के लिए साक्षरता : डिजिटल दूरी को दूर करना है"। महामारी के इस दौर में जब सारे काम-काज डिजिटल माध्यम के द्वारा हो रहे थे तो उसी दौरान शिक्षा भी डिजिटल माध्यम के द्वारा होने लगी। शिक्षा के डिजिटल माध्यम की तरफ रुख करने के कारण 1 अरब से अधिक विद्यार्थियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इसीलिए यूनेस्को ने इस डिजिटल दूरी को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस प्रकार का थीम निर्धारित किया है।