अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन में बोले प्रोफेसर योगेंद्र मलिक "पलवल से पेशावर तक गूंजती थी चौ. छोटूराम की आवाज"

प्रो. योगेंद्र मलिक ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश पदकों की खदान है। प्रदेश के बेटे व बेटियों ने राष्ट्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा प्रात: सड़क के किनारे दौड़ते हुए व खेल का अभ्यास करते हुए मिल जाएगा।

January 7, 2024 - 11:51
January 8, 2024 - 11:54
 0
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन में बोले प्रोफेसर योगेंद्र मलिक "पलवल से पेशावर तक गूंजती थी चौ. छोटूराम की आवाज"
Professor Yogender Malik at Choudhary Chhotu Ram University

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के सदस्य प्रो. योगेंद्र मलिक( Yogender Malik)  मुख्य अतिथि रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने की। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के संयुक्त सचिव बलजीत शेखों रहे।

इस दौरान राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के सदस्य प्रो. मलिक ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश पदकों की खदान है। प्रदेश के बेटे व बेटियों ने राष्ट्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा प्रात: सड़क के किनारे दौड़ते हुए व खेल का अभ्यास करते हुए मिल जाएगा। प्रदेश का युवा कोई खेल के क्षेत्र में राष्ट्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहता है तो कोई देश को सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करना चाहता है। वहीं उन्होंने कहा कि दीनबंधु छोटू राम की आवाज पलवल से पेशावर तक गूंजती थी। उन्होंने कहा कि चौ. छोटू राम ने युवाओं के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को विकसित करने का कार्य किया था।

वहीं कुलपत्ति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न भाग है। इसके बिना अच्छे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

एसोसिएशन ऑफ इंडियन चुनवर्सिटी के संयुक्त सचिव बलजीत शेखों ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश वर्डयूनिवर्सिटी में 1959 से भाग ले रहा है। 60 वर्ष में हमने 18 पदक जीते। लेकिन अबकी बार देश ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में 26 पदक एक बार में जीते हैं जिसमें 11 स्वर्ण पदक हैं उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी जल्द ही विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न खेलों में लीग प्रतियोगिता प्रारंभ करने जा रही है। इससे विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. विरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रतियोगिता का पहला मैच जीएनडीयू, अमृतसर व एमजीएम, बीकानेर के मध्य खेला गया। हाफ टाइम तक जीएनडीयू, अमृतसर की टीम एमजीएम, बीकानेर पर 24-14 से बढ़त बना ली थी। मैच के समापन पर जीएनडीयू, अमृतसर की टीम ने एमजीएम, बीकानेर को एकतरफा मैच में 73-47 से पराजित कर दिया। जीएनडीयू, अमृतसर को मनीषा 18 प्वाइंट के साथ टॉप स्कॉरर रही, जबकि जसवीर कौर ने 15 प्वाइंट कराए। एमजीएम, बीकानेर की तरफ से भावना 15 प्वाइंट के साथ टॉप स्कॉरर रही, जबकि शिवानी ने 14 प्वाइंट बनाए। प्रतियोगिता का दूसरा मैच आईतेएम, ग्वालियर व पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के बीच खेला गया। हॉफ टाइम तक आईीएम, ग्वालियर की टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ पर 37-30 से बढ़त बना ली थी। मैच के समापन पर आईटीएम, ग्वालियर को टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ को 80-75 से पराजित कर दिया। आईीएम, ग्वालियर को रिया 30 प्वाइंट के साथ टॉप स्कॉरर रही, जबकि डिंपल ने 22 प्वाइंट बनाए। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की कनिष्का 24 प्वाइंट के साथ टॉप स्कॉरर रही, जबकि रिद्धि ने 18 प्वाइंट बनाए।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच मद्रास विश्वविद्यालय व बीएचयू, वाराणसी के बीच खेला गया। हॉफ टाइम तक मैच मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने बीएचयू वाराणसी पर 29-22 से बढ़त बना ली थी। मैच के समापन पर मैच मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने बीएचयू, वाराणसी को 68-41 से पराजित कर दिया। मद्रास विश्वविद्यालय की तरफ से शम्म पटेल 15 प्वाइंट के साथ टॉप स्कॉरर रही, जबकि आकांक्षा ने 14 प्वाइंट बनाए। बीएचयू वाराणसी की हरिमा 14 प्वाइंट के साथ टॉप स्कॉरर रही, जबकि युवाश्री ने 18 व श्रुति ने 12 प्वाइंट बनाए।

एलपीयू फगवाड़ा व आरडीवीवी, जबलपुर के मध्य खेला गया। हॉफ राइम तक मैच में मैच एलपीयू फगवाड़ा की टीम ने आरडीवीवी, जबलपुर पर 38-11 से बढ़त बना ली थी। मैच के समापन पर मैच एलपीयूफगवाड़ा की टीम ने आरडीवीवी, जबलपुर को 64-21 से पराजित कर दिया। एलपीयू फगवाड़ा की तरफ से पशमीत 12 प्वाइंट के साथ टॉप स्कॉरर रही, जबकि फलवी ने 11 प्वाइंट बनाए। एलपीयू फगवाड़ा को शिवानी व रिकी ने क्रमश' 6,6 14 प्वाइंट के साथ संयुक्त रूप से टॉप स्कॉरर रहीं, जबकि पाशिमा ने 4 पॉइंट बनाए।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. विरेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो. मनोज दूहन, प्रो. सुरेंद्र दहिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुखदीप सिंह, प्रो सुमन सांगवान, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के आर्जवर प्रो. राकेश मलिक, नेशनल कोच जेएन नेहरा, डा. पूनम श्योराण, डा. शंकर, डा. मुकुंद, डा. सत्यपाल, प्रेम सिंह धर्मवीर दलाल, सतवीर कलकल व रोहतास दहिया आदि उपस्थित रहे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.