बीएसएससी ने प्रथम इंटर स्तरीय छुटे हुए अभ्यार्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए दिया फिर से मौका
‘बिहार कर्मचारी चयन आयोग’ द्वारा 13120 रिक्त पदों के लिए ली गई प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी आयोग की जांच में सामने आई है।
‘बिहार कर्मचारी चयन आयोग’ द्वारा 13120 रिक्त पदों के लिए ली गई प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी आयोग की जांच में सामने आई है। साल 2016 में दोबारा लिए गए आवेदनों के दरमियान डेटाबेस में आई तकनीकी खराबी के कारण बिहार के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों की आरक्षण श्रेणी में रखने के कारण उन्हें अपने यहां के आरक्षण का लाभ नहीं मिल सका जिस कारण वह मुख्य परीक्षा की दौड़ से बाहर हो गए।
पहले आयोजित की गई परीक्षा में इन छात्रों का डाटाबेस नहीं मिल रहा था, जिस कारण आयोग रिजल्ट जारी नहीं कर पाया। इधर प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा के अभ्यर्थी जो काउंसलिंग के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे थे उन्होंने 23 सितम्बर को धरना देने का फैसला किया था। सात साल से इसका परिणाम घोषित नहीं हो सका है। आयोग ने रविवार को वेबसाइट पर प्रेस विज्ञापन के माध्यम से सूचना जारी की है। इस पूरे मामले पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ओमप्रकाश पाल’ ने बताया कि 1218 अभ्यर्थी कुछ तकनीकी कारणों से छूट गए थे। इन्हें मौका दिया जा रहा है। इनकी परीक्षा के बाद नवंबर के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बीएसएससी की ओर से महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए इन अभ्यार्थियों को 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच पंजीकरण करने का मौका दिया गया है। परिक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा, दक्षता परीक्षा, टंकण एवं आशु लेखन जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन सारी परीक्षाओं को अक्टूबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नवंबर के आखिर तक आयोग द्वारा फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।