Oscars 2022: भारतीय फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ नहीं ला पाई ऑस्कर, जानिए ऑस्कर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
विल स्मिथ को उनके फिल्म किंग रिचर्ड में उत्कृष्ट अभिनय के लिए ऑस्कर दिया गया। यह फिल्म एक ऐसे पिता के ऊपर आधारित है जिसने अपनी बच्चियों के जन्म से पहले ही उनका करियर तकरीबन 78 पन्नों में लिख लिया था।
94वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए विल स्मिथ को ऑस्कर दिया गया वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में जेसिका चस्तैन ने ऑस्कर हासिल किया है।
बीते सालों में कोरोना की वजह से ऑस्कर पुरस्कार समारोह वर्चुअली आयोजित किया जा रहा था परंतु इस बार स्तिथि में सुधार होने के चलते समारोह का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया है।
2022 के ऑस्कर विजेताओं की सूची :
● विल स्मिथ को उनके फिल्म किंग रिचर्ड में उत्कृष्ट अभिनय के लिए ऑस्कर दिया गया। यह फिल्म एक ऐसे पिता के ऊपर आधारित है जिसने अपनी बच्चियों के जन्म से पहले ही उनका करियर तकरीबन 78 पन्नों में लिख लिया था। इस फिल्म के लेखक जैक बैलिन है।
● जेसिका चस्तैन को ‘द आईज ऑफ टैमी फाये’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है।
● सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए एप्पल ओरिजिनल फिल्म्स की फिल्म ‘कोडा’ को ऑस्कर पुरस्कार मिला है।
● मेकअप और हेयरस्टायल के क्षेत्र में ‘द आइस ऑफ टैमी फाई’ को ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया।
● ‘द समर ऑफ सोल’ को उत्कृष्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के क्षेत्र में ऑस्कर दिया गया है। हालांकि इस श्रेणी में एक भारतीय फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ भी नामांकित थी परंतु ऑस्कर नहीं जीत पाई। राइटिंग विद फायर महिला पत्रकारों के संघर्ष एवं चुनौतियों पर आधारित फिल्म है जिसके निर्देशक सुष्मित घोष एवं रिंटू थॉमस हैं।
● जोई वॉकर की फिल्म ‘डोंट लुक अप’ को उत्तकृष्ट एडिटिंग के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
● ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ‘बेलफास्ट’ जो कि केनेथ ब्रानाघ द्वारा लिखी गई है, को ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
● रूपांतरित स्क्रीनप्ले के लिए ‘कोडा’ के लेखक सियान हेडर को ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
● उत्कृष्ट विजुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में ‘ड्यून’ को ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
● सर्वश्रेष्ठ साउंड के लिए भी ‘ड्यून’ को ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
● लाईव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द लॉन्ग गुडबाई’ को ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
● एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में ‘द विंडशील्ड वाइपर’ को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
● ‘ड्यून’ को प्रोडक्शन डिजाइन के क्षेत्र में भी ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है।
● ओरिजिनल संगीत के क्षेत्र में ‘नो टाइम टू डाई फ्रॉम नो टाइम टू डाई’ को ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
● वहीं ओरिजिनल संगीत स्कोर के रूप में ‘ड्यून’ को ऑस्कर पुरस्कार मिला है।
● अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में जापान के ‘ड्राइव माय कार’ फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
● शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के क्षेत्र में बेन प्राउडफुट की फिल्म ‘द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल’ को ऑस्कर से नवाजा गया है।
● बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर पुरस्कार जेन कैंपियन को फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए दिया गया।
● वहीं फिल्म ‘क्रूल्ला’ को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर दिया गया।
● सिनेमेटोग्राफी के क्षेत्र में ‘ड्यून’ के लिए ग्रेग फ्रेजर को ऑस्कर दिया गया।
● एनिमेटेड फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘एनकांटो’ को ऑस्कर दिया गया।
● उत्कृष्ट सहायक अभिनेत्री के क्षेत्र में एरियाना डिबोज को ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ के लिए ऑस्कर दिया गया।
● उत्कृष्ट सहायक अभिनेता के क्षेत्र में ट्रॉय कोतसुर को फिल्म ‘कोडा’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
अब तक भारत को कितने ऑस्कर मिले?
लगातार 94 सालों से चल रहे ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारत के कई फिल्मों को नामांकित किया गया है जिनमें से भारत की 4 फिल्मों को ऑस्कर दिया जा चुका है। इन चार फिल्मों में सलाम बॉम्बे, मदर इंडिया, श्वास (मराठी) एवं लगान है।