100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगा भारत ने रचा कीर्तिमान
नोवेल कोरोना महामारी के खिलाफ भारत ने महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज एक बड़ा और सफल लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज भारत ने कोरोना वैक्सीन के डोज लगाने के मामले में 100 करोड़ जैसे बड़े आंकड़े को पार कर लिया है।
नोवेल कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन लगाए जाने के मामले में भारत ने आज बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। अब हम कह सकते हैं कि भारत जल्द ही इस महामारी से जीतकर वापस तरक्की की राह पर दौड़ने लगेगा। आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। बता दें कि भारत से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाइना ही सिर्फ एक ऐसा देश है जिसने 100 करोड से ज्यादा लोगों को टीका लगाया है।
पिछले 5 महीने में कोरोना वॉरियर्स के अथक प्रयासों ने इस मानक को स्थापित करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं केवल सितंबर महीने में भारत ने प्रतिदिन 80 लाख वैक्सीनेशन डोज लगाए हैं। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतरी की ओर बढ़ रही हैं जिसमें हमारे ‘शरीर रक्षकों’ यानी हमारे डॉक्टरों का अहम योगदान है।
पिछले 24 घंटे में लगाए गए 41 लाख डोज: बुधवार दोपहर को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पिछले 24 घंटे में संपूर्ण देश में 41 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। हमारा यह लक्ष्य है कि हम जल्द से जल्द हर एक देशवासी को टीके की दोनों डोज लगाने में सक्षम हो सकें।
पांच राज्य जो टीकाकरण में रहे अग्रणी:
उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914
महाराष्ट्र - 9,32,00,708
पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932
गुजरात - 6,76,67,900
मध्य प्रदेश - 6,72,24,286
स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित:
इस अभियान को सफल बनाने के लिए बिना अपनी जान की चिंता किए जिन लोगों द्वारा यह कीर्तिमान रचा गया, आज उन सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति भारत कृतज्ञ है। तथा देशभर में उनके सम्मान में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। सभी एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों पर इस अनाउंसमेंट के साथ कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी जा रही है जिसे आप फोन की रिंगटोन के माध्यम से भी सुन सकते हैं।