Ducati Monster Bike : इटली की सबसे मशहूर कंपनी ने लॉन्च की भारत में अपनी डुकाटी मोनस्टर रेंज

इटली की जानी मानी कंपनी डुकाटी (Ducati ) ने वीरवार को प्रेस वार्ता कर नए मौनस्टर रेंज सुपर बाइक लॉन्च की अधिकारिक पुष्टि की। यह भी बता दे कि डुकाटी विश्व की गिनी चुनी सुपर बाइक्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है।

September 24, 2021 - 10:27
January 5, 2022 - 13:01
 0
Ducati Monster Bike : इटली की सबसे मशहूर कंपनी ने लॉन्च की भारत में अपनी डुकाटी मोनस्टर रेंज
Image of a rider on Ducati monster series bike

इटली की सबसे प्रसिद्ध सुपरबाइक्स बनाने वाली कंपनी Ducati ने नई मौनस्टर रेंज के लॉन्च की अधिकारिक पुष्टि की है। भारत विश्व का सबसे बड़ा बाजार है, ऐसे में विदेशी कंपनिया यहाँ के बाइक प्रेमियों से भलीभाँति परिचित हैं। वीरवार को कंपनी ने इसकी शोरूम कीमत के साथ कस्टमर कीमत का भी ऐलान किया है। एक्स शोरुम को इस नई रेंज के लिए 10.22 लाख चुकाने होंगे, तो वही कस्टमरर्स को इसके लिए करीब 11.24 लाख रुपयो का भुगतान करना पड़ेगा। इसकी भारी कीमतों के साथ कंपनी ने कई नए दावे किए है जिसमें हल्के और सबसे अच्छे कॉम्पैक्ट के साथ एक बेहतर राइडिंग का भरोसा भी दिया है। 

 वजन में काफी हल्की है नई मौनस्टर रेंज:

सुपरबाइक्स के साथ अक्सर यह मसला रहता है कि सुपर बाइक्स वजन में काफी भारी होती हैं, ऐसे में बाइक राइडर्स को कई बार काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है। कंपनी ने अपनी पुरानी रेंज के ट्रेड़ में एक बड़ा बदलाव किया है और बाइक के वजन को काफी कम किया है। इस नए ट्रैंड में मौनस्टर रेंज का कुल वजन 166 किलोग्राम है, डुकाटी के पहले चेसिस की तुलना में इस बार का फेम काफी आर्कषक और हल्का है। 


कंपनी ने दिया है बाइक को एक शानदार मस्क्यूलर लुक:

डुकाटी ने प्रेस वार्ता में बाईक के सभी फीचर्स पर बात करते हुए बताया कि कंपनी ने इस नए लुक को नए तरीके से डिजाइन किया है। इसमें सिंग्नेचर मॉनस्टर डिजाइनस ऐलिमेंन्ट्स का इस्तेमाल किया है;

●सेंटर पोजिशन इंजन 
● शोल्डर बॉडी एंम्बेडेड हैंडलैंप
●क्लीन टेलर सेक्शन
● ब्लेक व्हील्स के साथ कई अन्य फीर्चस से लैस है।

इंजन में है दम:
 
कंपनी ने दावा किया है कि बाइक डेस्मोड्रोमिक टेक्नोलॉजी से निर्मित है , साथ ही इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट बेहतर पावर के साथ बनाया गया है।

डुकाटी की ये रेंज उपभोक्ताओं को कितना आर्कषित कर पाती है ये देखना दिलचस्प होगा। साथ ही 11.24 लाख की सुपरबाइक कई अत्याआधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

यह भी पढ़ें: रेड वाइन का सीमित मात्रा में सेवन दे सकता है आपको फायदा

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.