वित्तीय संकट में फंसे वोडाफोन आइडिया की ग्राहक दर जुलाई, 2021 में 14.3 लाख घटी

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के हाल ही में आए जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की ग्राहक संख्या 14.3 लाख घट गई।

September 24, 2021 - 11:21
December 10, 2021 - 09:11
 0
वित्तीय संकट में फंसे वोडाफोन आइडिया की ग्राहक दर जुलाई, 2021 में 14.3 लाख घटी
image represents merger of Vodafone idea

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के हाल ही में आए जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की ग्राहक संख्या 14.3 लाख से घटकर 27.19 करोड़ हो गई। वहीं सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी, रिलायंस जियो ने 65.1 लाख ग्राहक संख्या की बढ़त देखी।

जियो और एयरटेल की ग्राहक संख्या में बढ़त:

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 44.32 करोड़ हो गई। वहीं भारती एयरटेल ने अपनी ग्राहक आधार में 19.42 लाख का इजाफा पाया जो बढ़कर 35.40 करोड़ हो गया।

सुधार पैकेज से मिलेगी राहत:

पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किए गए सुधार पैकेज ने दूरसंचार क्षेत्र को वित्तीय संकट से उभरने की आशा प्रदान की थी। इस सुधार पैकेज में संविधिक बकाये के भुगतान में चार साल की मोहलत देना, दुलर्भ रेडियो तरंगों को साझा करने की अनुमति, सकल समायोजित राजस्व (एजीआर) की परिभाषा में बदलाव तथा स्वत: मंजूर मार्ग से 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति शामिल है। वोडाफोन आइडिया जिसका पिछले वैधानिक बकाया के रूप में हजारों करोड़ का भुगतान करना शेष है, के लिए यह पैकेज एक बड़ी राहत है।

कंपनी ने कहा कि सरकार के सुधार उपायों से उद्योग को भरोसा मिला है कि शुल्क दरें बढ़ सकती हैं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंदर टक्कर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वोडाफोन आइडिया बाजार में मजबूती से बनी रहेगी और प्रतिस्पर्धा में शामिल भी होगी। उन्होंने ये भी कहा था कि सरकार निश्चित रूप से इस क्षेत्र में एकाधिकार भी नही चाहती है। देश और सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि दूरसंचार क्षेत्र में तीन निजी खिलाड़ी हों।

अब कोष जुटा सकेगा वोडाफोन आइडिया:

इससे पहले बुधवार को वोडाफोन आइडिया ने सरकार की तरफ से विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद कोष जुटाने की बात कही थी और साथ ही ये भी कहा था कि वह अब नए सिरे से निदेशक मंडल की मंजूरी लेंगे। इससे पहले वोडाफोन आइडिया निदेशक मंडल ने 25,000 करोड़ रुपये तक कोष जुटाने की मंजूरी दी थी। हालांकि वह निवेशक के नाम को अंतिम रूप नहीं दे सकी।

यह भी पढ़ें: दुनिया के 75 देशों को अपने उत्पाद निर्यात करेगा बिहार

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.