रोहिणी कोर्ट में हुई दिन दहाड़े फायरिंग, वारदात में गैंगस्टर जितेंद्र की हुई मौत

रोहिणी कोर्ट में हुई दिन दहाड़े फायरिंग, वारदात में गैंगस्टर जितेंद्र की हुई मौत।

September 24, 2021 - 13:59
January 5, 2022 - 12:46
 0
रोहिणी कोर्ट में हुई दिन दहाड़े फायरिंग, वारदात में गैंगस्टर जितेंद्र की हुई मौत
Firing at Rohini Court

राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई वारदात में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत हो गई, जिसे तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था। 

मामले के अनुसार, दोनों हमलावर कोर्ट में वकील की वेशभूषा में आए थे।  वकील की वेशभूषा होने के कारण वे आसानी से सीधे कोर्ट में घुस गए।  गैंगस्टर गोगी की आज कोर्ट में पेशी होनी थी। गोगी के कोर्ट में दाखिल होते समय , हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज़ सुनते ही स्पेशल सेल के जवान तुरंत हरकत में आए और फायरिंग मे दोनों हमलावरों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जवानों का हड़कंप की स्तिथि को संभालने का एक विडिओ भी सामने आया है

हालांकि, गोलियों की आवाज़ सुनते ही कोर्ट परिसर में तनाव की स्तिथि उत्पन्न हो गई। कोर्ट नंबर 217, जज गगनदीप सिंह के कोर्ट में दिन दहाड़े यह वारदात हुई। वहीं कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर हमलावर कोर्ट में हथियार लेकर कैसे दाखिल हुए ?
जितेंद्र गोगी अलीपुर में रहते थे और उन पर वसूली, कब्ज़ा और हत्या जैसे मामले दर्ज थे। इस साल के शुरू में ही खबर सामने आई थी की जितेंद्र जेल की सलाखों के पीछे बैठ कर भी अपनी गैंग चला रहा था और वारदातों को अंजाम दे रहा था। 2016 में जब जितेंद्र को गिरफ्तार किया था, तब वह पुलिस की कस्टडी से भी फरार हो गया था।  हरियाणा पुलिस ने जितेंद्र पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा था। हालांकि, बाद में उसे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र गोगी और सुनील उर्फ़ टिल्लू दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। दोनों ही सोनीपत और अलीपुर में सालों से वसूली का धंधा कर रहे थे। बताया जा रहा है की, दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज से पढ़े है और कॉलेज के समय से ही दोनों की आपसी दुश्मनी की शुरुआत हुई थी। बता दें कि दोनों के बीच पिछले 3-4 वर्ष में बहुत सी वारदातें हुई हैं और इस दौरान बहुत से लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:  सोनू सूद के घर समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे जारी

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.