ऑल टाइम हाई: बिटकॉइन में  इस बार 25,000 डॉलर की आई गिरावट

चीन की दूसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी Evergrande में घाटे  के कारण बिटकॉइन  सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में 10 फीसदी से अधिक गिरावट आई है।

September 21, 2021 - 18:42
December 10, 2021 - 08:50
 0
ऑल टाइम हाई: बिटकॉइन में  इस बार  25,000 डॉलर की आई गिरावट
Bitcoin drops

चीन की दूसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी Evergrande को घाटा होने से बिटकॉइन की कीमतों में काफी गिरावट आई है। कम्पनी पर  300 अरब डॉलर से अधिक कर्ज हैं जिसे कम्पनी चुकाने में असमर्थ है। इसका असर क्रिप्टोकरेंसीज एवं दुनिया भर के बाजारों की कीमतों में दिख रहा है। बिटकॉइन (Bitcoin) सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में 10 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। 

बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है जो किसी भी केंद्रीय नियंत्रण, बैंकों या सरकारों की निगरानी से मुक्त होती है। इसके साथ ही यह पीयर-टू-पीयर सॉफ्टवेयर और क्रिप्टोग्राफी पर निर्भर करता है। एक सार्वजनिक बहीखाता सभी बिटकॉइन लेनदेन का रिकॉर्ड रखता है और कॉपी दुनियाभर के सर्वरों पर रखी जाती हैं।
दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Price Today) में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। जिसमें XRP और Polkadot समेत क्रिप्टोकरेंसीज शामिल हैं।  ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों में करीब 9.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 
बता दें कि सोमवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्राइस गिरकर 42,453.97 डॉलर पर आ गया। बिटकॉइन की कीमत अप्रैल में 65,000 डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आई है। 7 अगस्त के बाद से अब तक यह इसका सबसे निचला स्तर है।

बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ईथर (Ether) की कीमत भी 3,000 डॉलर से नीचे पहुंच चुकी हैं। वजीरएक्स के मुताबिक यह 7.14 फीसदी गिरावट के साथ 2975 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) भी 5.31 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी। बता दें,कार्डानो की कीमत में भी पिछले 24 घंटे में 10 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.