ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जी-5 स्टेशन से दशहरे पर लाँच होगा ‘रश्मि रॉकेट’

रश्मि रॉकेट: तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म

September 24, 2021 - 09:58
January 5, 2022 - 13:00
 0
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जी-5 स्टेशन से दशहरे पर लाँच होगा ‘रश्मि रॉकेट’
poster of the movie: Rashmi Rocket

बॉलीवुड अभिनेत्री ‘तापसी पन्नू’ अपनी आने वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ लेकर खासा चर्चा में बनी हुई है। रश्मि रॉकेट का शानदार ट्रेलर कल शाम 6:30 बजे यूट्यूब पर लांच हुआ जिसके बाद से ही उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है।
रश्मि रॉकेट का ट्रेलर: फिल्म के ट्रेलर में आप देखेंगे कि ताप्सी पन्नू ने एक धावक का किरदार निभाया है। ट्रेलर की शुरुआत में तापसी गुजरात के कच्छ पर चलती हुई आती हैं जिसके बैकग्राउंड में यह डायलॉग होता है यह लड़की मेरी कभी नहीं सुनती, जिसके जवाब में फिल्म में तापसी के पिता का रोल करने वाले अभिनेता कहते हैं वह खुद की सुनती है वही सबसे बड़ी बात है। फिल्म के डायलॉग बेहद जानदार हैं। एक अन्य सीन में तापसी कहते हुए सुनाई पड़ती है, “मुझे थोड़ी न बनना था एथलीट जिस देश के लिए मेडल जीता है न उस देश ने चुटकी में इतनी जोर से गिराया कि क्रैश हो गया रॉकेट।“

रश्मि रॉकेट: फिल्म नंदा परियसामी द्वारा लिखित कहानी पर आधारित है। जो कि गुजरात के छोटे से गांव की एक लड़की के जीवन पर आधारित है। लड़की का नाम रश्मि है जोकि एक तेज दौड़ने वाली धावक है जिस की स्पीड को देख कर उसके गांव वालों ने उसका नाम रॉकेट रख दिया है। ट्रेलर में तापसी की मेहनत बखूबी दिखाई देती है, कि उन्होंने किस तरह फिल्म को लेकर पसीना बहाया है। ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि किस तरह एक धावक का करियर खराब करने के मतलब से फिजिकल टेस्ट किया जाता है, और उसके बाद किस तरीके से उसके जेंडर पर सवाल उठते हैं। ट्रेलर देखने से साफ पता चलता है फिल्म एक जबरदस्त जोश और जुनून के साथ इमोशनल कहानी भी है।

फिल्म की स्टार कास्ट: फिल्म रश्मि रॉकेट में तापसी मुख्य किरदार रश्मि का रोल अदा कर रही हैं, जो कि एक धावक है। रश्मि इतना तेज दौड़ती है कि उसकी गति को देखकर उसके गांव वालों ने इसका नाम रॉकेट रख दिया है। फिल्म में तापसी के अलावा प्रियांशु पेनयुली, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी, और सुप्रिया पाठक मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म को निर्देशित किया है आकर्ष खुराना ने, और वहीं फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं रॉनी स्क्रूवाला नेहा आनंद व प्रांजल खंढडिया।
थियेटर्स नहीं ओटीटी पर रिलीज होगी रश्मि रॉकेट: तापसी सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर प्यार करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की थी। तापसी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,” यह चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पर ही आकर रुकेगी। आप भी रश्मि के साथ ट्रैक में शामिल हो जाइए, हमें आपकी जरूरत पड़ेगी”। ‘रश्मि रॉकेट’ 15 अक्टूबर 2021 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  ‘जी-5’ पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Shiddat Trailer: रिलीज हुआ ' शिद्दत ' फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर, 2.5 मिनट के ट्रेलर ने ही जीत लिया फैन्स का दिल

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.