बच्चे के मंदिर प्रवेश पर लगा 25000 का जुर्माना

बच्चे के मंदिर प्रवेश पर लगा 25000 का जुर्माना।

September 23, 2021 - 20:00
January 5, 2022 - 12:48
 0
बच्चे के मंदिर प्रवेश पर लगा 25000 का जुर्माना
Dalit protest against caste based discrimination, Karnataka

चेन्नादासर समुदाय से संबंध रखने वाले चंद्रशेखर अपने बेटे को उसके जन्मदिन 4 सितंबर को दर्शन के लिए नजदीकी हनुमान ले गए थे, क्योंकि इस समुदाय को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है इसलिए वह हमेशा बाहर से ही पूजा अर्चना किया करते थे, लेकिन उनका 2 वर्ष का बच्चा खेलते हुए मंदिर में प्रवेश कर गया जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने मंदिर शुद्धिकरण के लिए उसके परिवार पर 25000 का जुर्माना लगा दिया।

कर्नाटक पुलिस ने जांच कर किया पांच लोगों को गिरफ्तार:

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 4 सितंबर को घटी इस घटना में पीड़ित चंद्रशेखर की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पहले पीड़ित दलित समुदाय के लोग शिकायत दर्ज कराने से हिचक रहे थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चेन्नादासर समुदाय के चंद्रशेखर अपने 2 साल के बच्चे को उसके जन्मदिन पर दर्शन के लिए हनुमान मंदिर लेकर गए थे।
चुकिं यहां दलित समुदाय के लोगों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं हैं, इसलिए वे मंदिर के बाहर से ही देव दर्शन व प्रार्थना करते थे। लेकिन उनका बेटा इस दौरान मंदिर में प्रवेश कर गया इसके बाद मंदिर प्रशासन समिति ने 11 सितंबर को एक आपात बैठक बुलाई जिसमें मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर दलित दंपत्ति को 25000 का जुर्माना भरने की बात कही गई।

हालांकि जब यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो फौरन पुलिस के साथ राजस्व और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को हालात का जायजा लेने के लिए गांव भेजा गया। अधिकारियों ने दलित परिवार पर जुर्माना लगाने वाले मंदिर प्रशासन को इसके लिए फटकार लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी है। अगर उनकी तरफ से दोबारा पीड़ित परिवार पर जुर्माने के लिए दबाव बनाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद अधिकारियों ने जातिगत भेदभाव के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें: साड़ी पहनी महिला को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, वीडियो पर भड़की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.