अमेरिका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने ऑफिशयल हेण्डल से शेयर की अपनी तस्वीर
पीएम मोदी अपने त्रिदिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, इसी बीच एयर इंडिया वन के विमान में बैठे पीएम मोदी की एक तस्वीर वाइरल हो रही है जिसे खुद पीएम ने अपने ऑफिशियल हेण्डल से शेयर किया है, इस तस्वीर में पीएम मोदी फाइल्स में काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी अपने त्रिदिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, तालिबानी तख्तापलट के बाद यह पीएम की पहली अमेरिकी विदेश यात्रा है। जहाँ वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ न केवल द्विपक्षीय वार्ता करेंगे साथ ही संयुक्त राष्ट्र की महासभा को संबोधित कर कई बड़े मसले पर भारत के पक्ष को भी पूर्णतः स्पष्ट करेंगे। कई मायनो में यह यात्रा महत्त्वपूर्ण और विशेष है। पूरे विश्व की निगाहे इस दौरे पर टिकी हुई है।
पीएम मोदी की यह यात्रा बहुत व्यस्तता भरी होगी जहाँ संबोधनो और वार्ताओं के बाद वह कई बड़ी अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ निवेश जैसे बड़े मुद्दे पर चर्चा परिचर्चा करेंगे।
◆पीएम मोदी के बोइंग प्लेन ने बुधवार सुबह अमेरिकी दौरे के लिए भरी उड़ान:
भारत से अमेरिका पहुंचने के लिए प्लेन को कई देशों के हवाई मार्गों से गुजरना होता है जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। पर तालिबानी हूकूमत के पैर पसारने के बाद पीएम मोदी की सुरक्षा को और कड़ा और पाबंद किया गया। जिसके तहत सुरक्षा प्रोटोकॉल्स को मध्य नजर रखते हुए ' एयर इंडिया वन के स्पेशल विमान के रूट में बड़ा परिर्वतन कर उसे अफगानिस्तान की सरहदों से नही गुजारा गया। यही वजह रही की पीएम मोदी को यात्रा के दौरान विमान में एक लंबा समय बिताना पड़ा।
◆पीएम मोदी ने अपने कई इंटरव्यूस के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वह विमान के भीतर कई जरुरी कागजों के कार्यों को निपटाते हैं:
आज ही उन्होने अपने ऑफिशियल हैण्डल से अपनी एक तस्वीर साझा कर कैपशन में लिखा "लंबी फ्लाईट का मतलब ये भी होता है कि आप पेपर वर्क और फाइल्स से जुड़ा काम कर सकें।"
पीएम मोदी की यह तस्वीर जल्द ही ट्रेंड़ करने लगी।
इस तस्वीर में पीएम कागजों और फाइल्स से घिरे हैं और हाथ में कलम लिए हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसी ही एक तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे थे। जहाँ एक ओर शास्त्री जी फाइल्स पर कुछ काम करते हुए दिख रहे थे तो वहीं उनकी पत्नी किताब पढ़ते हुए दिख रही हैं।
जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हेण्डल से तस्वीर साझा की वैसे ही उनके प्रशंसको ने उनकी तुलना शास्त्री जी से करनी शुरु कर दी। लोगों द्वारा शास्त्री जी के सराहनीय योगदान को याद किया जाने लगा तो वहीं कुछ ही देर में शास्त्री जी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरे ट्रेंड करने लगी।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने बताया YouTube पर वीडियो अपलोड कर महीने में 4 लाख कमाते हैं