नितिन गडकरी ने बताया YouTube पर वीडियो अपलोड कर महीने में 4 लाख कमाते हैं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'मैंने ऐसे क्षेत्र में भाषण दिया कभी सोचा भी नहीं था और आज यूट्यूब से मुझे चार लाख रुपये महीने मिलते हैं|'

September 17, 2021 - 17:56
December 10, 2021 - 08:47
 0
नितिन गडकरी ने बताया YouTube पर वीडियो अपलोड कर महीने में 4 लाख कमाते हैं
नितिन गडकरी @Uttam Hindu

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'मैंने ऐसे क्षेत्र में भाषण दिया कभी सोचा भी नहीं था और आज यूट्यूब से मुझे चार लाख रुपये महीने मिलते हैं|' उन्होंने कोविड काल में कमाई का एक और जरिया ढूंढ लिया है। गडकरी ने इंदौर में कुछ सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करते हुए इस बारे में बात की। गडकरी के मुताबिक सिर्फ खेल-कूद में शुरू हुआ यह काम अब उन्हें हर महीने 4 लाख रुपये देकर जा रहा है|

गडकरी यूट्यूब से कमा रहे हैं पैसे :

गडकरी ने कोविड लॉकडाउन की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, 'कोविड ने मुझे दो चीजें दी हैं, मैं साझा कर रहा हूं। पहली, मैं youtube पर बहुत सी चीज़ों का स्वागत करता हूं। और दूसरी बात, जब मैंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बोलना शुरू किया, तो सौभाग्य से मुझे अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी के विश्वविद्यालयों में भाषण देने का मौका मिला। मैंने कभी सोचा भी नहीं था। और आज मुझे यूट्यूब से 4 लाख रुपए हर महीने मिलता है।

दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे में:

गडकरी ने अपने अहम प्रोजेक्ट 'भारत माला' के बारे में भी बताया। इसके तहत 1,350 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर जनवरी 2023 तक 90,000 करोड़ खर्च होने जा रहे हैं। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के 5 राज्यों- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। गडकरी ने कहा कि हम गारंटी देंगे कि दिल्ली और अमृतसर के बीच की जगह चार घंटे में, दिल्ली से कटरा छह घंटे में, दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में तय हो जाएगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा सुपर हाईवे बनने जा रहा है।

गडकरी ने 34 परियोजनाओं को आगे बढ़ाया:

केंद्रीय मंत्री इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में 9,577 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1,356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है और आधार की स्थापना की गई है। गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में मध्य प्रदेश में 1.5 लाख करोड़ रुपये के उद्यम शुरू किए हैं और आश्वासन दिया है कि वह अगले महीने फिर से आएंगे और एक लाख करोड़ की नई परियोजनाएं देंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.