सोनू सूद के घर समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे जारी

बुधवार से शुरू हुआ सोनू सूद के घर और दफ्तर समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे आज तीसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग के अनुसार छापेमारी में टैक्स की हेराफेरी से संबंधित पुख्ता सबूत मिले हैं।

September 17, 2021 - 17:35
December 10, 2021 - 08:47
 0
सोनू सूद के घर समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे जारी
सोनू सूद @TV9 Bharatvarsh

बुधवार से शुरू हुआ सोनू सूद के घर और दफ्तर समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे आज तीसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग के अनुसार छापेमारी में टैक्स की हेराफेरी से संबंधित पुख्ता सबूत मिले हैं। टैक्स की हेरफेर सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है। उनकी फिल्मों से उन्हें मिली फीस में भी टैक्स की गड़बड़ी देखी गई है। सोनू सूद के एनजीओ, सूद चैरिटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की जांच भी की जा रही है। कार्रवाई के बाद आज प्रेस कॉन्फरेंस कर आयकर विभाग जानकारी सार्वजनिक कर सकता है।

मामले से जुड़े हर पहलू पर हो रही कार्रवाई:

मुंबई, लखनऊ और नागपुर के बाद अब जयपुर में भी आयकर विभाग संपत्तियों की जांच कर रहा है। इस मामले से जुड़े हर पहलू पर कार्रवाई की जा रही है।  खबर एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लखनऊ की एक रीयल एस्टेट कंपनी और सोनू सूद की फर्म के बीच एक लैंड डील हुई है, जिसका सर्वे आयकर विभाग कर रहा है। 

आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर के कारोबारी की जयपुर के सी स्कीम में स्थित फर्म पर कार्रवाई की गई है। इस फर्म ने सोनू सूद और उनसे जुड़े फाउंडेशन को बड़ी संख्या में डोनेशन दिया था। 
मुंबई और लखनऊ में जारी कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेज के बाद जयपुर में कार्रवाई का दायरा बढ़ाया गया है। जयपुर के ठिकानों पर जारी कार्रवाई में स्थानीय अन्वेषण शाखा की मदद ना लेकर मुंबई अधिकारी ही पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों को जयपुर से कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं, इनकी जांच के बाद ही आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक बयान आने की संभावना है।

विरोधी दलों ने केंद्र पर लगाया आरोप:

शिवसेना पार्टी के मुखपत्र, सामना के संपादकीय में लिखा गया है, सोनू सूद को कंधे पर बैठानेवालों में भाजपा आगे थी। सोनू सूद अपना ही आदमी है, ऐसा उनकी ओर से बार-बार याद दिलाया जा रहा था। परंतु इस सोनू महाशय द्वारा दिल्ली में केजरीवाल सरकार के शैक्षणिक कार्यक्रम के ‘ब्रांड अंबेसडर’ की हैसियत से सामाजिक कार्य करने का निर्णय लेते ही उस पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं।’ वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सोनू सूद की केजरीवाल से मुलाकात के चलते भाजपा डरी हुई है, इसलिए वह जानबूझ कर नाम बदलते हुए सोनू सूद पर इनकम टैक्स रेड कर रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े, मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अफवाह थी।

सोनू सूद कोविड 19 की दूसरी लहर में कहलाए थे मसीहा:

लॉकडाउन के समय से ही सोनू सूद कोविड 19 की दूसरी लहर में अपने स्वार्थरहित कार्यों के कारण चर्चा में आए थे। जब देश की स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर होती नजर आई थी, तब सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद कर गरीबों के मसीहा का टाइटल पाया था।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.