चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया, रोहित बने मैन ऑफ द मैच

भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से पटखनी दी है। दूसरी पारी में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने।

September 6, 2021 - 18:34
December 9, 2021 - 10:55
 0
चौथे  टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया, रोहित बने मैन ऑफ द मैच
India after winning the fourth test match @Zee News

भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से मिली हार का बदला ले लिया है। भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से पटखनी दी। दूसरी पारी में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। टेस्ट के पांचवे और आखिरी दिन इस मैच का नतीजा निकला जिसमें इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 210 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत को पाँच मैच की श्रंखला में 2-1 की बढ़त हस्सिल हो गई है। इंग्लैंड की इस दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारत की ओर से उमेश यादव ने दूसरी पारी में सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए वहीं बुमराह, जडेजा और शार्दुल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में रोरी बर्न्स ने 50 और हसीब हमीद ने 63 रन बनाए। इनके अलावा इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टिकाते हुए दिखाई दिए।


दूसरी पारी में भारत ने दिखाया दम:
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 191 पर ही समेट दिया। इंग्लिश गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया, क्रिस वोक्स ने 4 और एंडरसन ने तीन विकेट चटकाए। इनकी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं पाए, लेकिन कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक जड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाए। पहली पारी में क्रिस वॉक्स(50) और ओली पोप(81) का बल्ला खूब चला। भारत की ओर से पहली पारी में भी उमेश ने 3 विकेट लिए। पहली पारी में बल्लेबाजी लड़खड़ाने के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की और रोहित शर्मा ने विदेशी धर्ती पर अपना पहला शतक जड़ा। राहुल, पुजारा, कोहली, पंत, और आखिर में शार्दुल ठाकुर की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 466 रन बनाए।


पांचवे दिन टिक नहीं सके इंग्लिश बल्लेबाज:
भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। चौथे दिन के खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए थे। लेकिन पांचव दिन रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के विकेट के बाद टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दी और सिर्फ 210 रन ही बना पाई।


जीत के हीरो रहे लॉर्ड शार्दुल:
अपने चहेतों के बीच लॉर्ड शार्दुल के नाम से जाने वाले भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपनी गेंदबाजी नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी की वजह से मैच के हीरो रहे हैं। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज जहां इंग्लेंड के सामने पस्त थे वहीं शार्दुल ने 158 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भी शार्दुल ने 60 रन बनाए।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.