फिल्म अभिनेत्री लीना मारिया पॉल की गिरफ्तारी, 200 करोड़ की वसूली से जुड़ा मामला
फिल्म अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को रविवार को दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने अपने पति सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
फिल्म अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को 5 सितंबर को दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ २०० करोड़ रूपए की वसूली में कथित तौर पर अपने पति सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप है। उन्हें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम(मकोका) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। लीना ने हेल्थकेयर फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में सुकेश की मदद की थी।
मामला विस्तार से:
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर को AIADMK का चुनाव चिन्ह दिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जेल में रहकर ही पिछले साल जून के महीने में सुकेश ने खुद को कानून मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर शिविंदर को जमानत दिलाने में अदिति की मदद करने का झांसा दिया था। और इसके बदले में करोड़ों की रकम की मांग की थी। कुल मिलाकर इनके खिलाफ 21 ठगी के मामले दर्ज हैं।
जेल में रहकर भी ठगने का सिलसिला जारी:
लीना की गिरफ्तारी करने से पहले पुलिस ने सुकेश से पूछताछ की थी। यहाँ तक की दिल्ली पुलिस ने सुकेश का फोन जब्त कर फोरेंसिक के लिए भेजा है। गुजरात के गांधीनगर में स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory) की मदद ली है, जिससे मामले की अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। सूत्रों के मुताबिक सुकेश कई पेड ऐप के ज़रिए स्पूफ कॉल किया करते थे और कथित तौर पर जेल अधिकारी हर हफ्ते उनका सिम रिचार्ज करवाया करते थे।