Yogi Adityanath Birthday: यूपी मना रहा सी एम योगी का 50वां जन्मदिन ,जाने उनकी जिंदगी से जुंडे अनसुने किस्से

Yogi Adityanath:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य‍नाथ एक बार लोकसभा में भाषण देते वक्त यूपी पुलिस की कड़ी निन्दा करते हुए रो पड़े थे. योगी आदित्यनाथ हिंदूवादी उग्र विचारधारा वाले भाजपा नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं अतः यूपी पुलिस की बर्बरता के बारे में बताकर लोकसभा में जोर-जोर से रोने लगे थे.

June 6, 2022 - 04:57
June 7, 2022 - 04:24
 0
Yogi Adityanath Birthday: यूपी मना रहा सी एम योगी का 50वां जन्मदिन ,जाने उनकी जिंदगी से जुंडे अनसुने किस्से
Yogi Adityanath

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जन्मदिन है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आज 50वां जन्‍मदिन है. अपने पांच साल के कार्यकाल पूर्ण करने बाद 25 मार्च 2022 को पूर्ण बहुमत से दूसरी बार चुनाव में जीत हासिल कर यूपी के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है.

अजय सिंह बिष्ट से कैसे बने महंत योगी आदित्यनाथ

एक साधारण योगी से राजयोगी बनकर हिन्‍दुत्‍व को फ्रंटलाइन में रखने वाले योगी आदित्‍यनाथ के अजय सिंह बिष्‍ट से यूपी के सीएम बनने के सियासी सफर की कहानी बहुत ही रोचक है. राजनीति में हिंदू बैंक वोटर्स के माहिर भाजपा के सुपर स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्‍म 5 जून 1972 को उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था, पिता का नाम आनन्‍द सिंह बिष्‍ट और माता का नाम सावित्री देवी है. सात भाई-बहनों में उनका पांचवां स्‍थान है. वहीं युवा अवस्था में 22 साल की उम्र में वे गौतम बुद्ध की तरह सभी सांसारिक मोह-माया छोड़कर योगी बन गए.

योगी आदित्यनाथ श्रीनगर के गढ़वाल विश्‍वविद्यालय श्रीनगर से गणित से बीएससी हैं तथा गोरखपुर आने से पहले साल 1993 में उन्होंने एम एस सी भी कर ही लिया था . गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान 15 फरवरी 1994 को उन्‍होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ से दीक्षा लेकर योगी बन गए, अब उनका नाम अजय सिंह बिष्‍ट से योगी आदित्‍यनाथ हो गया। आदित्यनाथ योगी के गुरु गोरखनाथ मंदिर के उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्कूल-कालेज और गोरक्षपीठ के प्रबंधन की जिम्मेदारी का निर्वाह करना पड़ा। साथ ही योगी गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय की जिम्‍मेदारी का भी निर्वाह कर चुके हैं।

घटना जिसके चलते योगी आए चर्चा में

पहली बार जिला महराजगंज कोतवाली स्थित पचरुखिया कांड से चर्चा में आए और धीरे धीरे कई अन्य विवादो में घिर गए. कथित तौर पर योगी पर मुस्लिम विरोधी होने के साथ सांम्प्रदायिक भाषण देने के आरोप भी लग चुके हैं। वर्तमान में आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तथा इससे पहले भी 2017 से 2022 तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

क्या है योगी आदित्यनाथ का डेली रूटीन

आदित्यनाथ योगी की सुबह तीन बजे शुरू होने वाली दिनचर्या रात तक चलती है. सर्वप्रथम सुबह के योग, पूजा-पाठ, गो-सेवा, जनता दरबार के बाद क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से उनका कुशल क्षेम जानना उनके रूटीन में शामिल है। वहीं योगी विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं।

इसलिए उन्हें लोग कहते हैं बुलडोजर बाबा

बता दें कि यूपी पुलिस पर पिछले कुछ दिनों से ये आरोप लगते आए हैं कि वो बुलडोजर का गलत उपयोग कर रही है। योगीराज में तमाम अवैध बिल्डिंग सरेआम बुलडोजर से गिराई जा रही है। इसी बीच खुद सीएम योगी ने बुलडोजर को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा था कि, बुलडोजर केवल माफिया,गुंडे बदमाशी में लिप्त लोगो की अवैध संपत्ति पर चले, इसमें किसी भी गरीब के घर या फिर दुकानों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाना चाहिए। इस वजह से उनके चाहने वाले उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से पुकारते है।

जब संसद में रोने लगे थे योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य‍नाथ एक बार लोकसभा में भाषण देते वक्त यूपी पुलिस की कड़ी निन्दा करते हुए रो पड़े थे. योगी आदित्यनाथ हिंदूवादी उग्र विचारधारा वाले भाजपा नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं अतः यूपी पुलिस की बर्बरता के बारे में बताकर लोकसभा में जोर-जोर से रोने लगे थे.

साल 2006 में गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से विशेष आज्ञा प्राप्त की थी, उस दौर में पूर्वांचल के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा फैली थी और इस दौरान जब आदित्यनाथ अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो फूट-फूट कर रोने लगे थे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.