How To Secure Aadhaar Card: आधार कार्ड फर्जीवाड़े से बचने के लिए जरूर अपनाएं इन 6 आसान टिप्स को

Aadhaar Card:आजकल आधार से जुड़ी धोखाधड़ी बढ़ गई है. ऐसे में आप इन 6 टिप्स को फॉलो करके धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

June 4, 2022 - 00:36
June 4, 2022 - 00:36
 0
How To Secure Aadhaar Card: आधार कार्ड फर्जीवाड़े से बचने के लिए जरूर अपनाएं इन 6 आसान टिप्स को
How To Secure Aadhaar Card

आज के समय में Aadhar Card आम जीवन का हिस्सा बन गया है. सिम खरीदने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने के लिए, परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए, हम हर जगह आधार कार्ड ही इस्तेमाल करते हैं इसलिए हमारे आधार कार्ड को एक्सेस करना धोखाधड़ी करने वालों के लिए बहुत आसान हो गया है. कई बार हम आधार कार्ड को साईबर कैफे के कंप्यूटर से डिलीट करना भी भूल जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

टिप्स नंबर 1

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से हमेशा आधार कार्ड को डाउनलोड करें. अनजान लिंक से कभी भी आधार कार्ड को डाउनलोड ना करें.

टिप्स नंबर 2

अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के अलावा किसी भी दूसरे कंप्यूटर में आधार कार्ड को डाउनलोड ना करें. अगर मजबूरी में डाउनलोड करना भी पड़े तो काम खत्म होने के बाद आधार कार्ड को डिलीट कर दें.

टिप्स नंबर 3

आधार कार्ड को हमेशा लॉक करके रखें. अगर आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या MAadhar एप्लीकेशन की मदद से आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं तो आपको आधार कार्ड लॉक और अनलॉक करने की सुविधा मिल जाती है.

टिप्स नंबर 4

अगर आप अपने फोन में MAadhar एप्लीकेशन का यूज करते हैं तो हमेशा एप्लीकेशन में पासवर्ड लगा कर रखें.

टिप्स नंबर 5

ओरिजिनल आधार कार्ड को जगह मास्कड आधार कार्ड का यूज करें. आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से Masked Aadhar डाउनलोड कर सकते हैं.

टिप्स नंबर 6

अपने आधार कार्ड को हमेशा अपने चालू मोबाईल नंबर और ईमेल से कनेक्ट करके रखें. अगर आपका मोबाईल नंबर खो जाता है तो तुरंत आधार सेंटर जाकर अपना नया नंबर आधार कार्ड से अटैच करवा दें. अगर आप अपना ईमेल भूल गए हैं तो आधार सेंटर जाकर ईमेल भी जरूर चेंज करवा दें.

इन टिप्स की मदद से आप एक हद तक अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं.

Alok Ranjan Alok Ranjan @ The Lokdoot