लंदन में पुस्तक विमोचन में शामिल हुए कोच रवि शास्त्री, वापसी के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए
भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट के बीच ही भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट के बीच ही भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शास्त्री ओवल टेस्ट के तीसरे दिन एक होटल में पुस्तक विमोचन में शामिल हुए थे। वहां से वापस आने के बाद उन्हें सर्दी-जुखाम हुआ। इसे देखते हुए उनके दो फ्लो टेस्ट(एंटीजन) कराए गए। इसमें रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया। वहीं एहतियात के तौर पर रविवार को ही बॉलिंग कोच बी.अरुण, फील्डिंग कोच आर.श्रीधर ,और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया था। सोमवार को हुए आर.टी.पी.सी.आर टेस्ट में भी कोच रवि शास्त्री,फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बोलिंग कोच बी.अरुण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन पांचों को 10 दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार ये सभी भारत वापस भी आ सकते हैं।
इससे पहले रविवार को खेल के तीसरे दिन से पहले शनिवार रात और रविवार सुबह हुए दो फ्लो टेस्ट के परिणाम नेगेटिव आने वाले खिलाड़ियों को ही मैदान में जाने की अनुमति प्रदान की गई थी।
इस कोरोना धमाके की वजह से भारत अपना पाँचवा और अंतिम मैच बिना मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के खेलेगा। यह भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर है।