Bihar Board 10th Result 2022: बीएसबीई(बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड) ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

Bihar Board: प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र- 4,24,597, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र- 5,10,411 तथा 3,47,637 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

April 1, 2022 - 12:34
April 2, 2022 - 13:02
 0
Bihar Board 10th Result 2022: बीएसबीई(बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड) ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
Bihar Board 10th Result-फोटो : Social Media

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं के परिणाम दोपहर 1 बजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट्स जारी होने की सूचना छात्रों तथा अभिभावकों को प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दी गई। जिसमें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम देखने के लिए नीचे आपको लिंक दी गई है। छात्र इस लिंक पर जाकर तुरंत अपना परिणाम देख सकते हैं-

biharboardonline.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड परीक्षा के बारे में

बता दें कि इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में 16.11 लाख छात्र शामिल हुए जिसमें से 12,86,971 सफल हुए। इस बार उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछली बार से बेहतर रहा है। 2021 बोर्ड रिजल्ट का पासिंग परसेंटेज 78.17% था लेकिन 2022 में छात्रों का पासिंग परसेंटेज 79.88% रहा है।

जानें कौन आया प्रथम स्थान पर

सानिया कुमारी तथा विवेक कुमार ने 486(97.2%) अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सानिया कुमारी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, नवादा की छात्रा हैं तथा विवेक कुमार ठाकुर न्यू अपग्रेड हाई स्कूल, मधुबनी के छात्र हैं।

कितने छात्र, किस श्रेणी में उत्तीर्ण हुए

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र- 4,24,597, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र- 5,10,411 तथा 3,47,637 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जानकारी के अनुसार, 4326 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला तथा 413 परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया था। वहीं 64 व्यक्तियों को उम्मीदवार के रूप में गिरफ्तार किया गया।

लड़कियों ने कर दिखाया कमाल

शीर्ष के तीनों स्थानों पर लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है जो कि भविष्य में लड़कियों की बेहतर शिक्षा तथा संख्या का एक अच्छा संकेत है। उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 6,08,861 लड़कियां और 6,78,110 लड़के शामिल हैं।

स्क्रूटनी के लिए यह है प्रक्रिया

यदि कोई छात्र या छात्रा किसी एक विषय या एक से अधिक विषयों में अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है, तो वह स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने मीट्रिक की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किए जाएंगे। स्क्रूटनी के लिए छात्रों को 70 रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा। इसके लिए छात्र इस लिक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं- http://biharboardonline.bihar.gov.in

मीट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा

मीट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 के लिए बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तारीख जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक किए जाएंगे और परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ली जायेगी। परीक्षा की तिथि और सारणी जल्द ही जारी कर दी जायेगी।

छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी हो तो वह 0612-2232074 और 2232257 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं छात्र इस लिंक पर जाकर मीट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

http://secondary.biharboardonline.comhttp://secondary.biharboardonline.com

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.