उत्तर प्रदेश को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा 20 अक्टूबर को किया जाएगा।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का तीसरा ऑपरेशनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। जिसके उद्घाटन के सिलसिले में प्रधानमंत्री की कुशीनगर दौरे की पूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान बौद्ध भिक्षुओं के साथ भी मुलाकात करेंगे। तथा इस दौरान एक विदेशी डेलिगेशन भी वहां मौजूद रहेगा। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करते समय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रहेंगे।
वहीं अगर पीएम मोदी के अगले कार्यक्रमों की बात की जाए तो उसमें प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा:
विश्व में शांति का पर्याय कहे जाने वाले भगवान बुद्ध, की महापरिनिर्वाण स्थली पर बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण समारोह को ऐतिहासिक तौर पर अभूतपूर्व बनाने के लिए खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसकी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। बीते मंगलवार की दोपहर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से कुशीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट अथॉरिटी, जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशेष बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी सड़क मार्ग से महात्मा बुद्ध के मुख्य महापरिनिर्वाण स्थल स्थित मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। उसके बाद सीएम योगी ने बरवां फार्म पहुंचकर प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा के कार्यक्रम का भी जायजा लिया।
भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल तथा भव्य बनाने के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने खुद कमान संभाली हुई है जिसके चलते खुद उन्होंने 8 अक्टूबर को गोरखपुर सर्किट हाउस में कुशीनगर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।
यह भी पढ़ें:Air Force Day: आज है भारतीय वायु सेना का 89वां स्थापना दिवस, जानिए वायु सेना का इतिहास