अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित वापस लौटे, जाने क्या रहा उनका अनुभव
स्पेसएक्स ने चार लोगों को अंतरिक्ष की सैर पर भेजा था। यह सभी लोग घूम कर सुरक्षित वापस आ गए हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं। इंस्पिरेशन-4 मिशन सफलतापूर्वक पूरा होने पर एलन मस्क ने अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई दी है।
हाल ही में स्पेसएक्स के द्वारा चार आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर पर भेजा गया था। जो अब स्पेसएक्स में घूम कर सुरक्षित वापस लौट आये हैं। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के पास अटलांटिक ओसियन में उतरा था।
बता दें कि स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के इंस्पिरेशन-4 मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री थे, जो सुरक्षित वापस लौट आये हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब सभी अंतरिक्ष यात्री आम लोग थे। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल स्थान विशेष के लिए उपयुक्त समय के अनुसार शाम सात बजे समुंदर में पैराशूट के जरिये उतरा। स्पेसएक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया।
स्पेसएक्स ने मिशन के अच्छे और सुरक्षित पूरा होने पर कहा कि धरती की कक्षा के लिए यह दुनिया की पहली आम मनुष्य उड़ान को पूरा करने का प्रतीक है। इंस्पिरेशन-4 मिशन सफलतापूर्वक पूरा होने पर एलन मस्क ने अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई दी है।
कैप्सूल ने जब आकाश में प्रवेश किया उस वक़्त का तापमान 3500 डिग्री फॉरेनहाइट तक पहुँच गया था। कैप्सूल का डिज़ाइन इस तरीके से किया गया था कि जो लोग उसके अंदर बैठे हैं उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी ना हो। सभी अंतरिक्ष यात्रियों को पैराशूट के जरिये अटलांटिक समुन्दर में सुरक्षित तरीके से उतारा गया था। 16 सितंबर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन9 रॉकेट के जरिये अंतरिक्ष में गया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब इनमें से कोई भी प्रोफशनल अंतरिक्ष यात्री नहीं था।