जन्मदिन के मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमन्त्री मोदी को दी शुभकामनाएं, भाजपा करेगी सेवा कार्यक्रमों का आयोजन

भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर विपक्ष पार्टी कांग्रेज के सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

September 17, 2021 - 17:25
December 10, 2021 - 08:46
 0
जन्मदिन के मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमन्त्री मोदी को दी शुभकामनाएं, भाजपा करेगी सेवा कार्यक्रमों का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @India Today

वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेज के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी।

आपको बता दें कि 20 जुलाई 2018 की लोकसभा में जिस प्रकार का अनोखा नजारा देखने को मिला था वह आश्चर्यजनक था। अपनी कुर्सी पर बैठे कांग्रेज सांसद राहुल गांधी ने सभा के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अचानक गले लगाकर सभी  को चौंका दिया था। राहुल ने कहा था कि कांग्रेस का अप्रोच गुस्से से भरा नहीं है। बीजेपी उनसे चाहे जितनी नफरत करे, वह नाराज नहीं हैं। पीएम अचानक गले पड़े राहुल को देखकर असहज जरूर हुए थे। फिर राहुल को बुलाकर उन्होंने हाथ मिलाया, फिर पीठ पर हाथ फेरा और कान में कुछ कहा था।

ऐसा ही मौका आज जन्मदिन के अवसर पर राहुल गांधी के बधाई संदेश में देखने को मिला। राहुल गांधी ने प्रधानमन्त्री के  जन्मदिन पर  ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, कहा,”हैप्पी बर्थडे, मोदी  जी।‘ बता दें कि मोदी ने भी पिछले दो साल से राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की बधाई नहीं दी है। साथ ही ,पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर  पर आज बीजेपी द्वारा  दिल्ली मुख्यालय पर ‘सेवा और समर्पण अभियान’ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी एवं  बीजेपी युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के साथ संपर्क एवं सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। साथ ही मोर्चे व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के भी इस अभियान में शामिल होने की बात की गई है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.