National Film Awards 2023 के विजेताओं की हुई घोषणा, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. आज शाम 5 बजे नई दिल्ली में विजेताओं का ऐलान हुआ. इस साल पुरस्कारों में RRR, सरदार उधम और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला.
69th National Film Awards 2023 winners list: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. आज शाम 5 बजे नई दिल्ली में विजेताओं का ऐलान हुआ. इस साल पुरस्कारों में RRR, सरदार उधम और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला. देखिए विनर्स की लिस्ट-
बेस्ट फीचर फ़िल्म : रॉकेट्री(Rocketry), आर माधवन
बेस्ट हिंदी फ़िल्म : सरदार ऊधम
बेस्ट एक्टर : अल्लू अर्जुन, फ़िल्म पुष्पा
बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट, गंगूबाई काठियावाड़ी / कृति सैनन, मीमी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स : पंकज त्रिपाठी, मीमी / पल्लवी जोशी, कश्मीर फाइल्स
बेस्ट डायरेक्टर : निखिल महाजन, गोदावरी (मराठी फ़िल्म)
बेस्ट म्यूज़िक : पुष्पा, देवी श्रीप्रसाद / आरआरआर, एमएम किरावानी
बेस्ट कोरियोग्राफी : RRR फ़िल्म, प्रेम रक्षित
बेस्ट स्पेशल इफेक्टस : RRR फ़िल्म, वी श्रीनिवास मोहन
स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड : शेरशाह, विष्णु वर्धन
वहीं नरगिस दत्त अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंट्रीगेशन ‘द कश्मीर फाइल्स' को मिला. फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
फिल्म RRR ने तीन बड़े अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्शन डायरेक्शन, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स, बेस्ट कोरियोग्राफी.
क्यों दिया जाता है यह अवॉर्ड :
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड को तीन कैटेगरी फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा में दिया जाता है. इस सम्मान को देने का मतलब है कि देश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना. इसके लिए एक जूरी विजेताओं की एक लिस्ट तैयार करती है.