Gauahar Khan Birthday: इशकजादे में चांद बीबी का किरदार निभाने वाली गौहर खान आज मना रही हैं अपना जन्मदिन
Gauahar Khan:खान ने 2012 की रोमांटिक ड्रामा इशकजादे में चांद बीबी का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने दो आइटम नंबर “झल्ला वाले” और “छोकरा जवां” भी किए थे। 2021 में, गौहर ने अमेजन वेब श्रृंखला तांडव में मैथिली शरण की भूमिका निभाई है तो वहीं भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 की विजेता हैं।
Gauahar Khan Birthday: एक जाने माने चेहरे के रुप में गौहर खान को हम सब बखूबी जानते हैं। बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्मों और कई सारे टीवी सीरियल में काम करने के बाद आज इनके लिए इनके फैंस के दिल में प्यार और इज्जत दोनों ही देखने को मिलती हैं। उन्होंने 2009 में यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
खान ने 2012 की रोमांटिक ड्रामा इशकजादे में चांद बीबी का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने दो आइटम नंबर “झल्ला वाले” और “छोकरा जवां” भी किए थे। 2021 में, गौहर ने अमेजन वेब श्रृंखला तांडव में मैथिली शरण की भूमिका निभाई है तो वहीं भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 की विजेता हैं। गौहर ‘इशकजादे’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ सहित कई और फिल्मों में भी नजर आई हैं। खान ने मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, पायल जैन और नीता लुल्ला के लिए मॉडलिंग भी की है।
टेलिविजन एडवरटाइजमेंट
खान ने कई टीवी विज्ञापनों जैसे फोर्ड इकोन, बजाज ऑटो, ओपल कार और तनिष्क ज्वेलरी में भी काम किया है। यही नहीं 2002 में, 18 वर्ष की उम्र में, खान ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ वह चौथे स्थान पर रहीं और मिस टैलेंटेड का खिताब जीता। उस वर्ष के अंत में, उन्होंने मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
इन फ़िल्मों में कर चुकी हैं काम
खान ने कई सारी फिल्मों में काम किया है जिसमें उन्होंने काफी नाम कमाया है जैसे- (2004) में आई फिल्म आन: मेन एट वर्क, शंकर दादा एमबीबीएस, (2009) रॉकेट सिंह (2010) वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई (2011) गेम्स एस समारा (2012) इशकजादे (2016) क्या कूल हैं हम 3 शामिल हैं।
रियलिटी शो
खान 2009 के एक रियलिटी शो झलक दिखला जा 3 में प्रथम रनरअप रह चुकी हैं। (2011) में आई शो द खान सिस्टर्स (2013) में बिग बॉस 7 की विजेता रह चुकी हैं तो वहीं उन्हें (2014) में आई रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 में भी देखा गया है।