Student union elections: छात्रसंघ चुनाव को लेकर हुआ राजस्थान विश्वविद्यालय में हुआ लाठीचार्ज, जानिए पूरा मामला
Rajasthan University: डीसीपी ईस्ट राजीव पचार वहां पहुंचे और उन्होंने कैम्पस का दौरा किया. पचार ने बताया कि कुछ छात्र नेता जबरन बिना अनुमति रैली निकालना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की और बवाल में दो पुलिस अधिकारियों के सिर फूट गये हैं.
पुलिस और राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों में आनाकानी के चलते राजस्थान पुलिस ने स्टूडेंट्स पर जमकर लाठीचार्ज किया. मामला सोमवार का है जब राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी में नामांकन भरने के दौरान जमकर बवाल हो गया. छात्रों की पुलिस के साथ हुई जोरदार भिड़ंत में एक पुलिस अधिकारी और उनके पीएसओ का सिर फूट गया. वहीं आरयू छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी और उसकी बहन ने गांधीनगर थानाप्रभारी की पिटाई कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी और उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे करीब डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गये. इस बीच वहां एबीवीपी की रैली भी पहुंच गई. गुस्साई पुलिस ने उन पर भी लाठियां भांज दी. इससे माहौल में और तल्खी आ गई. पुलिस ने करीब एक दर्जन छात्रों को गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. मौके पर फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुये हैं. विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस के जवानों के साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी डेरा डाले हुए हैं.
जबरन रैली निकालने की बात पर हुआ हंगामा
दरअसल हंगामे की शुरुआत दोपहर करीब दो बजे उस समय हुई जब छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी नामांकन भरकर वापस लौटे. चौधरी अपने समर्थकों के साथ विवि परिसर में रैली निकालना चाह रहे थे, जहां कुछ छात्र पहले से उनके साथ थे और सैंकड़ों की तादाद में उनके समर्थक विवि कैम्पस के बाहर गेट पर खड़े थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला देकर उनको रैली निकालने से रोक दिया. इससे चौधरी और उनकी समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई.
इसी बीच बाहर से एबीवीपी की रैली भी बाहर से विवि के गेट पर आ गई. वहां पर पहले से ही माहौल बिगड़ा हुआ था. इससे एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पुलिस की लाठियों के शिकार हो गये. मामला बढ़ने पर कुछ छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके तो कुछ लाठियां लेकर उनके सामने आ डटे. इस हंगामे में एसीपी धर्मेन्द्र चौधरी और उनके पीएसओ का सिर फूट गया. इस पर पुलिस और उग्र हो गई और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया. बाद में पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा तो कइयों को सड़क पर पटककर पीटा.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार पहुंचे विवि कैम्पस
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार वहां पहुंचे और उन्होंने कैम्पस का दौरा किया. पचार ने बताया कि कुछ छात्र नेता जबरन बिना अनुमति रैली निकालना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की और बवाल में दो पुलिस अधिकारियों के सिर फूट गये हैं. पुलिस ने आठ छात्रों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपी छात्रों को भी गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।