CBI ने जब्त किया मनीष सिसोदिया का फ़ोन, केजरीवाल ने कहा गलत फ़ायदा उठा रही है बीजेपी
मनीष सिसोदिया ने अपने आप पर लगे सभी आरोपों को झुटलाते हुए कहा कि वह षड्यंत्रकारी और भ्रष्ट लोगों के सामने कभी नहीं झुकेंगे।
दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर सीबीआई जांच में घिरे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने उन्हें आप को तोड़ने को कहा है और इसके बदले सीबीआई-ईडी केस बंद कराने का लालच दिया है।
मनीष सिसोदिया ने भाजपा को लेकर दावा किया कि बीजेपी ने मुझसे संपर्क कर ऑफर दिया था कि अगर मै भाजपा में शामिल हो जाता हुं तो मेरे खिलाफ ईडी और सीबीआई के सभी मामलों को वह बंद करा देगी। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा को मेरा जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप की संतान हूं, एक राजपूत हूं, अपना सर कटा दूंगा परंतु भ्रष्ट और साजिशकर्ताओं के आगे कभी नहीं झुकूंगा।
वहीं, इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल नें कहा कि भाजपा संघीय एजेंसी का गलत उपयोग कर रही हैं। बता दें कि सोमवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी नें ट्विटर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के उस बयान पर तीखी टिप्पड़ी करते हुए उस शख्स का नाम बताने को कहा जिसने फोन पर बीजेपी की तरफ़ से संपर्क किया था।
उन्होंने कहा- मनीष सिसोदिया ने खुद कहा था कि छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उनका फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया है, फिर जिस व्यक्ति के जरिये मनीष सिसोदिया को वह संदेश और कॉल किए गए थे उस व्यक्ति का नाम सामने आना चाहिए। उस व्यक्ति का खुलासा और फोन की जाँच हो जाने पर सच सामने आ जाएगा।