आरएसआरटीसी कर्मचारियों और पेंशन धारकों में दौड़ी खुशी की लहर

राजस्थान पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिली राहत, राजस्थान रोडवेज ने अपने कर्मचारियों और पेंशन भारके डिए में 25% की बढ़ोतरी कर दी है। कर्मचारी काफी दिनों से इसकी मांग कर रहे थे। राजस्थान रोडवेज के वर्तमान कर्मचारियों को 1 जुलाई से और पेंशन धारकों को 1 अगस्त से मिलेगा बढ़े हुए डिए का लाभ।

September 22, 2021 - 18:07
December 10, 2021 - 09:06
 0
आरएसआरटीसी कर्मचारियों और पेंशन धारकों में दौड़ी खुशी की लहर
Image of a RSRTC bus

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के लिए खुशी का मौका है। रोडवेज प्रबंधन ने अपने वर्तमान कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के डिए में 25% की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद से अब रोडवेज कर्मियों का डीए 164 से बढ़कर 189 फीसद हो गया है।

डीए बढ़ने से रोडवेज कर्मचारियों को मिली राहत एक लंबे समय से इसकी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। राजस्थान रोडवेज में फिलहाल तेरा हजार सेवारत वह 7000 सेवा निवृत्त कर्मचारी हैं उन सभी को मिलेगा बड़े हुए डिए का लाभ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र और राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया था, परंतु राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा, जहां केंद्र और राज्य के अन्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है, वहीं राजस्थान रोडवेज कर्मचारी अभी भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन्हें अभी छठे वेतन आयोग के अनुसार ही सैलरी भुगतान किया जा रहा है। छठे वेतन आयोग वालों के लिए बढ़े हुए डिए के आदेश नहीं हुए थे, जिसके लिए रोडवेज कर्मचारी व पेंशन धारक मांग कर रहे थे।

घाटे में चल रही है राजस्थान रोडवेज- राजस्थान की लाइफ लाइन राजस्थान रोडवेज काफी लंबे समय से घाटे में चल रही है, जिसके चलते हैं इसके कर्मचारी काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब रोडवेज अपने कर्मचारियों को समय पर तनखा तक नहीं दे पाई है, वही राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी अभी तक अपने बकाया भुगतान को तरस रहे हैं। इसके लिए उन्होंने धरने प्रदर्शन तक किए पर इसके बावजूद भी उनका पूर्ण भुगतान नहीं हो पाया है।

बदल रहा है दौर:

अब रोडवेज कर्मचारियों के लिए धीरे-धीरे राहत की खबरें आ रही हैं राजस्थान रोडवेज ने पिछले दिनों अपने दिवंगत कर्मचारियों के परिवारजनों को अनुकंपा नौकरी देने की पहल की है, वहीं कर्मचारी यूनियन के अथक प्रयासों के बाद, रोडवेज कर्मचारियों व पेंशन धारकों के लिए स्टाफ फास्ट सिस्टम को भी अपडेट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रक्षा कार्यालय परिसरों के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के आलोचक अब मौन हैं

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.