जेइइ मेन प्रश्नपत्र लीक के बाद नीट परीक्षा में भी सीबीआई की जांच शुरू, शामिल छात्रों की उम्मीदवारी होगी रद्द

जेइइ मेन (मार्च-2021) प्रश्नपत्र लीक में सीबीआई की कार्यवाई के बाद अब नेशनल एलिजब्लिटी इंट्रेंस टेस्ट (नीट) की जांच भी शुरू हो गई है।

September 22, 2021 - 17:42
December 10, 2021 - 09:06
 0
जेइइ मेन प्रश्नपत्र लीक के बाद नीट परीक्षा में भी सीबीआई की जांच शुरू, शामिल छात्रों की उम्मीदवारी होगी रद्द
CBI logo

परीक्षा रद्द करने की परीक्षार्थियों की गुहार के कारण कई दिनों से चर्चा में रही नीट परीक्षा एक बार फिर जिक्र में आ गई है। जेइइ मेन (मार्च-2021) प्रश्नपत्र लीक में सीबीआई की कार्यवाई के बाद अब नेशनल एलिजब्लिटी इंट्रेंस टेस्ट (नीट) की जांच भी शुरू हो गई है। प्रश्नपत्र में धांधली के मामले में पहले भी परीक्षार्थियों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। अब चूंकि, जांच शुरू हो गई है तो कई ऐसे स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है जिन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा में धांधली की थी और नीट की परीक्षा में भी सेटिंग करते पाए गए हैं।

कई राज्यों में सक्रिय है यह गिरोह:

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय है। नीट 2021 प्रवेश परीक्षा के दौरान कथित पेपर लीक का मामला सबसे पहले राजस्थान के एक केंद्र में दर्ज किया गया था। इनमें बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी, बेंगलुरु, पूणे, पंजाब, दिल्ली के साथ अन्य राज्यों के छात्र शामिल हैं।

लीक में शामिल छात्रों की उम्मीदवारी होगी रद्द:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सूत्रों ने कहा कि जेइइ मेन के तर्ज पर ही नीट में भी कार्रवाई होगी और उम्मीदवारी रद्द कर कई छात्रों का रिजल्ट रोका जाएगा।
अपनी सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए, एनटीए ने जांच का जिम्मा सीबीआइ को दिया है। नीट की परीक्षा को लेकर एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने पहले ही साफ कर दिया था कि 12 सितंबर को आयोजित नीट स्थगित नहीं होगी बल्कि शामिल छात्रों की उम्मीदवारी रद्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Engineers Day 2021; अभियंता दिवस क्यों और किसकी याद में मनाया जाता है? जानिए इस दिन का पूरा इतिहास और महत्व

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.