CUET-PG Admission 2022 : यूनिवर्सिटी एंट्रेंस पास स्टूडेंट्स को IIMC में मिल सकेगा दाखिला ! जानें पूरी डिटेल

IIMC Entrance: CUET के मुताबिक, पेपर कोड PGQP41 में पेपर दो हिस्सों में बटा होगा। इस पेपर के पार्ट A में अभ्यर्थियों से भाषा व वर्बल क्षमता संबंधी, सामान्य जागरूकता, गणितीय व मात्रात्मक क्षमता और विश्लेषणात्मक स्किल आधारित 25 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे इसके आलावा पेपर के पार्ट B में 75 बहुविकल्पीय सवाल पत्रकारिता और जनसंचार से संबंधित सवाल शामिल होंगे।

May 30, 2022 - 20:16
June 1, 2022 - 08:56
 0
CUET-PG Admission 2022 : यूनिवर्सिटी एंट्रेंस पास स्टूडेंट्स को IIMC में मिल सकेगा दाखिला ! जानें पूरी डिटेल
IIMC

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विभिन्न परास्नातक यानी पीजी कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बीते दिनों यूजीसी के चेयरमैन मामीडाला जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पर संबंधित जानकारी देते हुए लिखा कि सीयूईटी पीजी 2022 के जरिए विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी व संस्थान के पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल योग्य आवेदकों को 32 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विभिन्न पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने का मौका दिया जाएगा। सभी 32 सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सूची साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि भविष्य में देश की और भी यूनिवर्सिटी और संस्थान सीयूईटी में शामिल होंगे।

आईआईएमसी में शुरु हो सकता है एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिग्री कोर्स

यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) के जरिए एमए इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम में दाखिला पाने के इच्छुक अभ्यर्थी नई दिल्ली स्थित भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) को भी सेलेक्ट कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि टेस्ट पास कर योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को संस्थान इसी साल से पीजी डिग्री कोर्स में दाखिला देने जा रहा है। हालांकि अभी तक इस संबंध में संस्थान की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। यूजीसी चेयरमैन के मुताबिक, आने वाले दिनों में 32 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अलावा कई और यूनिवर्सिटी व संस्थान CUET में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस साल आईआईएमसी में भी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

बता दें कि आईआईएमसी पिछले कई सालों से रेडियो एंड टेलीविजन, एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, इंग्लिश, हिन्दी, उर्दू, मराठी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स संचालित करता आ रहा है। वहीं हाल ही में मिली एक जानकारी के मुताबिक, इस बार से दिल्ली स्थित मुख्य संस्थान व बाकी क्षेत्रीय केंद्रों पर डिजीटल मीडिया सहित अन्य नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने के अलावा अपने यहां पहले से संचालित कोर्सों में सीटों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है। आईआईएमसी सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित पत्रकारिता जगत का सर्वश्रेष्ठ स्वायत्त संस्थान है। वहीं यह भी सुनने में आ रहा है कि बीते कई सालों से इस संस्थान को यूजीसी की तरफ से यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की भी चर्चा चल रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार से संस्थान यूनिवर्सिटी की तर्ज पर दो वर्षीय या लेटेरल इंट्री के जरिए पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम में दाखिला देगा।

18 जून तक CUET-PG के लिए कर सकेंगे आवेदन

देश के ज्यादातर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में संचालित ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट कोर्स में इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय पहले शुरू हो चुकी है और अभी भी जारी है। वहीं बीए, बीएससी, बीवाक, बीबीए, बीकाम सहित अन्य ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ाकर 31 मई की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी तय तारीख तक ऑनलाईन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं एमए, एमकाम, एमएससी, पीजी डिप्लोमा सहित अन्य पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 जून 2022 तय की गई है। 19 मई से शुरु होकर ये प्रक्रिया 19 जून को पूरी तरह बंद कर दी जाएगी और 19 जून को केवल आवेदन फीस जमा की जा सकेगी।

पत्रकारिता में दाखिले की प्रक्रिया क्या

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता संबंधित पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों को CUET PG 2022 के एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करते समय पेपर कोड PGQP41 को चयनित करना होगा। इसके बाद CUET द्वारा तय की गई तारीख को परीक्षा में शिरकत करनी होगी। इस एक परीक्षा में शामिल होकर अभ्यर्थी संबंधित यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता से जुड़े कोर्स में प्रवेश पाने की दावेदारी कर सकेगा और परीक्षा में चयनित होने के बाद दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकेगा। बता दें कि 20 से अधिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में संचालित जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, न्यू मीडिया, डाटा जर्नलिज्म, न्यूज एंकरिंग, कम्यूनिकेशन (मीडिया स्टडीज), कम्यूनिकेशन (मीडिया प्रैक्टिस), मॉस कम्यूनिकेशन एंड न्यू मीडिया, मॉस कम्यूनिकेशन, कनवर्जेंट जर्नलिज्म, कल्चर एंड मीडिया स्टडीज, मॉस कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, कम्यूनिकेशन फार डेवलपमेंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया और फिल्म स्टडीज जैसे तमाम कोर्सेज के साथ ही आईआईएमसी के विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने योग्य हो सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे ये सवाल

CUET के मुताबिक, पेपर कोड PGQP41 में पेपर दो हिस्सों में बटा होगा। इस पेपर के पार्ट A में अभ्यर्थियों से भाषा व वर्बल क्षमता संबंधी, सामान्य जागरूकता, गणितीय व मात्रात्मक क्षमता और विश्लेषणात्मक स्किल आधारित 25 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे इसके आलावा पेपर के पार्ट B में 75 बहुविकल्पीय सवाल पत्रकारिता और जनसंचार से संबंधित सवाल शामिल होंगे। कुल मिलाकर पेपर कोड PGQP41 में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को 100 बहुविकल्पीय सवाल हल करने होंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.