देश के प्रसिद्ध मौलानाओं मे शुमार कलीम सिद्दकी को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण केस में किया अरेस्ट, मेरठ से लाए गए लखनऊ
इस्लामी विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को आतंकवादरोधी दस्ता टीम ने आज गिरफ्तार किया है। फुलत गांव के मौलाना कलीम सिद्दीकी का इस्लामिक विद्वानों मे बड़ा नाम है। सिद्दीकी ने इस महीने 7 सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम मे भी शामिल हुए थे। कलीम सिद्दकी मुजफ्फरनगर के फूलत गांव के रहने वाले हैं। वह इस्लामिक स्कॉलर हैं। एटीएस सूत्रो की माने तो अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशों से 3 करोड़ की फंडिंग हुई थी।
मौलाना कलीम सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के फूलत गांव में मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया चलाते हैं। जानकारी के मुताबिक साल 1986 से मौलाना कलीम इस मदरसे की देखरेख कर रहे हैं। इसके साथ ही वह जमियत इमाम वलिउल्लाह ट्रस्ट के चैयरमैन भी हैं।
मौलाना कलीम ने लखनऊ के नदवतुल उलेमा मदरसे से आलिमीयत की पढ़ाई की है। इसके साथ ही यूपी के मेरठ से एमएससी की डिग्री हासिल की है। कलीम सिद्दकी मुजफ्फरनगर के फूलत गांव के रहने वाले हैं। एटीएस सूत्रों की माने तो अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशों से 3 करोड़ की फंडिंग हुई थी। आपको बता दें कि अकेले बहरीन से डेढ़ करोड़ रुपए एक साथ भेजे गए थे। मौलाना ने पीएमटी परीक्षा पास करने के बाद भी मेडिकल में प्रवेश नहीं लिया था। वह लखनऊ के दारुल उलूम नदवातुल उलमा में पढ़ाई करने आ गए थे। यहां से पढ़ाई के बाद वह मौलाना बन गए।
मौलाना ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के अध्यक्ष भी हैं। गौरतलब है कि 64 वर्षीय मौलाना कलीम सिद्दीकी मंगलवार शाम सात बजे अन्य साथी मौलानाओं के साथ मेरठ के लिसाड़ीगेट में हूमायुंनगर की मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक कार्यक्रम में आए थे। मौलाना कलीम सिद्दीकी ने टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान का निकाह कराया है, जिसको लेकर वह चर्चा में आए थे।
मौलाना कलीम की मुलाकात मोहन भागवत से हुई थी। मौलाना कलीम को मुम्बई में 7 सितंबर को आयोजित राष्ट्र प्रथम राष्ट्र सर्वोपरी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। RSS चीफ मोहन भागवत से उन्होंने व्यक्तिगत मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दो हफ्ते बाद ही मौलाना को धर्म परिवर्तन मामले में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी झंडे में गिलानी का शव लपेटे जाने पर FIR दर्ज