Rahul Chaudhary Birthday: कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी का 16 जून को है जन्मदिन, आइए जानें इनकी कहानी
प्रो कबड्डी के पहले सीजन से ही राहुल कमाल करते रहे हैं, उन्होंने सबसे पहले तेलुगु टाइटंस के लिए खेला, फिर तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के लिए भी इन्होंने मैच खेला। राहुल परदीप नरवाल के बाद पीकेएल में 1000 अंक हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
भारत के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी 16 जून को 29 साल के हो जाएंगे। राहुल का जन्म साल 1993 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के जलालपुर चोइया में हुआ था। रेड मशीन के नाम से जाने जाने वाले राहुल प्रो कबड्डी लीग में 500, 700 और 800 रेड अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। चौधरी 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के सदस्य भी थे।
बड़े भाई ने कबड्डी के लिए किया प्रेरित
राहुल को कबड्डी के लिए उनके बड़े भाई रोहित ने प्रेरित किया था, जिसके बाद राहुल ने 13 साल की उम्र में रोहित के साथ कबड्डी की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। माता-पिता की मनाही के बाद भी राहुल बड़े भाई के साथ कबड्डी का अभ्यास करते थे।
डिफेंडर से रेडर बने
राहुल अपने शुरुआती दिनों में एक डिफेंडर के रूप में खेला करते थे, उनके खेल से प्रभावित होकर उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), गांधीनगर में प्रशिक्षित करने के लिए चुना गया था। यहां आकर इस युवा खिलाड़ी ने अपने कौशल को और बेहतर किया और एक डिफेंडर से रेडर में बदल गए।
प्रो कबड्डी में कमाल का प्रर्दशन
प्रो कबड्डी के पहले सीजन से ही राहुल कमाल करते रहे हैं, उन्होंने सबसे पहले तेलुगु टाइटंस के लिए खेला, फिर तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के लिए भी इन्होंने मैच खेला। राहुल परदीप नरवाल के बाद पीकेएल में 1000 अंक हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हुए पीकेएल 2019 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारतीय कबड्डी टीम का भी रहे हैं हिस्सा
प्रो कबड्डी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, राहुल को भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। उन्होंने 2014 में एशियाई बीच खेलों में भारत को कबड्डी में स्वर्ण पदक दिलाया था। वहीं ये भी बता दें कि साल 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।
सेना में नौकरी को खेल के लिए ठुकराया
उन्होंने जब राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया तो राहुल को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह तैयार नहीं हैं और उन्हें और अभ्यास की आवश्यकता है। कारों के शौकीन राहुल को फरारी कार बहुत पसंद है। इन्हें नृत्य करना बेहद पसंद है, और इन्होंने वर्ष 2016 में एक संगीत वीडियो में फीचर भी हुए थे।