Mithun Chakraborty birthday: नक्सली विचारधारा छोड़ कैसे बने डिस्को डांसर, जानिए मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़े अनसुने किस्से
मिथुन चक्रवर्ती आज पूरे 72 साल के हो गए हैं, कभी नक्सलवादी विचारधारा के थे परिवार की बेहतरी के लिए बने थे डिस्को डांसर।
बॉलीवुड के जाने माने कलाकार मिथुन चक्रवर्ती आज पूरे 72 वर्ष के हो गए हैं। मिथुन का जन्म 16 जून 1950 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार अली पीटर जॉन के साथ मिथुन ने अपनी जिंदगी से जुड़े काफी किस्से सुनाए थे, मिथुन ने बताया था कि 1960 के दशक में बंगाल में अल्ट्रा लेफ्ट विचारधारा चरम पर थी,और उस विचारधारा की छाप उन पर भी पड़ गई थी। इस दौरान कई नक्सली आंदोलन हुए, जिसकी वजह से मिथुन के साथ हजारों युवा इस नक्सली मूवमेंट में शामिल हुए थे।
भाई की मौत ने बदली राह
मिथुन चक्रवर्ती के भाई की मौत ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया था। मिथुन का कहना है कि हथियार और हिंसा के सहारे कभी भी नेक समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। मिथुन बताते हैं कि एक बार तो पुलिस उन्हे ढूंढते ढूंढते उनके ठिकानों पर आ पहुंची थी, फिर मिथुन ने सब छोड़ने की ठानी और अपने परिवार की बेहतरी तथा भविष्य के लिए बॉलीवुड में पांव जमाने का प्रयास किया। हालांकी पहली बार में उनको सफलता नहीं मिली,लेकिन उन्होंने कभी प्रयास करना नही छोड़ा।
हिंदी सिनेमा में डिस्को डांसर से मिली पहचान
जाने माने सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा जगत में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर हैं। मिथुन का आज 72वां जन्मदिन है। अपने डिस्को डांस से मिथुन को जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई। उसके बाद उनके फैंस उन्हे डिस्को डांसर के नाम से जानने लगे। एक बाहरी आदमी होने के कारण बॉलीवुड में उन्होंने अच्छी पकड़ बना ली थी’। बता दें कि फिल्मों में अपना कदम रखने से पहले मिथुन चक्रवर्ती डांसिंग दिवा हेलन के असिस्टेंट भी थे।
350 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
मिथुन ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं , उन्होंने अपने पूरे करियर में बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगू और पंजाबी भाषाओं की लगभग 350 फिल्मों में अभिनय किया है। बता दें कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया जा चुका है। वहीं फैंस के चहेते मिथुन 80 के दशक में जबरदस्त एक्शन, रोमांस और पारिवारिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
कभी दाऊद ने जान से मारने की दी थी धमकी
कथित तौर पर मिथुन चक्रवर्ती को डॉन दाऊद इब्राहिम ने जान से मारने की धमकी दे दी थी। जिसके बाद कहा जाता है कि बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने इस मसले में उनकी काफी मदद की थी। मिथुन एक एक्टर और डांसर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनका लक्जरी होटल का कारोबार है तथा इस व्यापार से मिथुन चक्रवर्ती करोड़ों कमाते हैं। वहीं अवॉर्ड्स की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती को अपनी एक्टिंग के लिए दो फिल्मफेयर अवॉर्ड और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं।