मेरी मां मुस्लिम थी तो क्या उन्हें भी इस सब में घसीटा जायेगा: समीर वानखेड़े

नवाब मलिक द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए अपने जन्म प्रमाणपत्र पर बोले समीर वानखेड़े, मेरी मां को भी इस सब में घसीटा जायेगा

Oct 25, 2021 - 20:07
December 10, 2021 - 12:15
 0
मेरी मां मुस्लिम थी तो क्या उन्हें भी इस सब में घसीटा जायेगा: समीर वानखेड़े
Image Source: newsncr.com

मुंबई जोन के एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आजकल बॉलीवुड से हों रही गिरफ्तारियों के लिए लगातार सुर्खियों में  बने हुए है। सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से तो उन्हें लेकर आए दिन कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ रहीं है। अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को 'Don't Arrest Me' का खत लिखा है। खत में उन्होंने खुद को फंसाए जाने के डर के बारे में लिखते हुए, कानूनी सुरक्षा की मांग की है। मुंबई पुलिस के प्रमुख को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जेल में डालने की धमकियां दी जा रही हैं। और कुछ अनजान लोग उन्हें झूठे केस में फंसाने की भी योजना बना रहे हैं।

इसके साथ ही, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री, नवाब मलिक ने रविवार को ट्विटर पर समीर वानखेड़े के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर ट्वीट किया। जिसको लेकर वानखेड़े ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अगर मेरी मां मुस्लिम थी तो क्या वह मेरी मृत मां को इन सब में लाना चाहते हैं? मेरी जाति या बैकग्राउंड के बारे में जानने के लिए वे मेरे मूल स्थान पर जाकर छानबीन कर सकते हैं। परंतु उन्हें इस तरह सार्वजनिक तौर पर गंदगी नहीं फैलानी चाहिए। मैं इन सभी चीजों पर कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं, इससे ज्यादा मैं इस पर कोई और टिप्पणी नहीं करना चाहता।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समीर वानखेड़े पर खुद एनसीबी के गवाह प्रभाकर ने इल्जाम लगाया है। उन्होंने बताया कि, उसने किसी किरण गोसावी नाम के गवाह को 18 करोड़ की डील के बारे में बातचीत करते सुना था। जिसमें से 8 करोड़ रूपए वानखेड़े को देने की बात तय हुई थी। खैर, एनसीबी ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है।