IPL में नहीं बिके ऑलराउंडर खिलाडीयों ने CPL 2021 में किया शानदार प्रदर्शन; प्रीति जिंटा की टीम खेलेगी फाइनल

जीतने के इरादे से उतरी त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम 19.3 ओवर में 184 रन पर ही पवेलियन लौट गई। त्रिनबागो नाइटरइडर्स की तरफ से सुनील नरेन टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। त्रिनबागो के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए।

September 15, 2021 - 13:29
December 9, 2021 - 11:43
 0
IPL में नहीं बिके ऑलराउंडर खिलाडीयों ने CPL 2021 में किया शानदार प्रदर्शन; प्रीति जिंटा की टीम खेलेगी फाइनल
सेंट लूसिया किंग्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के पहले सेमीफाइनल में उतरी प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम सेंट लूसिया किंग्स (SLK) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) को 21 रन से हरा दिया।

खास बात यह रही कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के लिए हुई नीलामी में नहीं बिके ऑलराउंडर्स टिम डेविड (Tim David) और डेविड वेस (David Wiese) ने जलवा बिखेरा। टिम डेविड ने जहां अपने बल्ले से तो वहीं, डेविड वेस ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विपछी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। टिम डेविड ने 17 गेंदो में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। डेविड वेस ने 4 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके।

इसके अलावा सेंट लूसिया किंग्स (SLK) की तरफ से त्रिनिदाद एंड टोबैगो (TAT) के रहने वाले बल्लेबाज मार्क दयाल (Mark Deyal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 44 गेंद में 78 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद में अपना पचासा पूरा किया।

सेंट कीट्स के वार्नर पार्क में खेले गए इस मैच में भारतीय समयानुसार 14 सितंबर की देर रात को सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैंसला किया। उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम 19.3 ओवर में 184 रन पर ही सिमट गयी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.