OSSC Teachers Requirement 2022: टीचर्स के लिए तमाम पदों पर भर्ती के अवसर खुले, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
OSSC Teachers Requirement 2022: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ossc) विभाग द्वारा सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के रेगुलर शिक्षक के 7540 पदों के लिए नोटिस जारी किया गया है।
OSSC teachers recruitment 2022: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ossc) विभाग द्वारा सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के रेगुलर शिक्षक के 7540 पदों के लिए नोटिस जारी किया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार फिजिकल एजुकेशन , हिंदी टीचर , TGT टीचर , संस्कृत टीचर , उर्दू टीचर , तेलुगु टीचर जैसे अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इंटरेस्टेड हैं और आवेदन करना चाहते हैं वे भर्ती से जुड़ी जानकारी और प्रक्रिया पर जरूर ध्यान दें।
उर्दू टीचर ; बी.एड, उर्दू बी.एड, या बी.ए फारसी किया हो।
हिंदी टीचर ; 50% के साथ हिंदी से बीए और बीएड किया हो।
तेलुगु टीचर ; तेलुगु विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और और तेलुगु में बीएड किया हो ।
संस्कृत टीचर ; 50% अंकों से संस्कृत में बीए की डिग्री हो और शिक्षा संस्कृत का कोर्स किया हो ।
फिजिकल एजुकेशन टीचर ; 12वीं पास की हो और C.P.ED/ D.P.ED/M.P.ED का कोर्स किया हो ।
आवेदन करने की डेट
1. टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2022 से शुरू होगी और 9 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी !
2. आवेदन के लिए OSSC: Odisha Staff Selection Commission पर क्लिक करें!
3. आयु – 21 साल से 38 साल होनी चाहिए !
OSSC Teacher Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण
-
टीजीटी कला : 1970
-
टीजीटी पीसीएम : 1419
-
टीजीटी सीबीजेड : 1205
-
हिंदी : 1352
-
संस्कृत : 723
-
पीईटी : 841
-
तेलुगु : 06
-
उर्दू : 24