Tata Tiago NRG i-CNG: टाटा लेकर आया नई सीएनजी कार TATA TIAGO NRG, जानिए इसके फीचर्स और पूरी डिटेल जानकारी
Tata Tiago NRG i-CNG: सीएनजी कार के XT मॉडल की कीमत 7.4 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और XZ मॉडल की कीमत 7.8 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इसके अलावा नए मॉडल में 60 लीटर क्षमता वाला CNG टैंक दिया गया है जो कि खरीदने वालों को बेहद सहूलियत देता है।
Tata Tiago NRG i-CNG: 5 कलर ऑप्शंस के साथ इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और 72BHP का पावर आउटपुट और 95NM का पीक टॉर्क होने का दावा भी किया गया है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेहतरीन इंजन इसमें शामिल है।
इस सीएनजी कार के XT मॉडल की कीमत 7.4 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और XZ मॉडल की कीमत 7.8 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इसके अलावा नए मॉडल में 60 लीटर क्षमता वाला CNG टैंक दिया गया है जो कि खरीदने वालों को बेहद सहूलियत देता है।
कमाल कि खासियतें और टाटा का विश्वास है शामिल
इसके सीएनजी मॉडल का डिजाइन और फीचर पहले जैसा ही रखा गया है जिसमें कोई बदलाव नज़र नहीं आता और साथ ही पहले जैसा 7 इंच का इंफोनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इसमें रहेगा।
वहीं सुविधाओं की बात करें तो कोल्ड बॉक्स, फ्यूल स्विच बटन और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट के साथ कार के पिछले हिस्से में i CNG की बैजिंग दी गई है।
अच्छे सेफ्टी फीचर्स के साथ टाटा का भरोसा
डुअल एयरबैग्स , ईबीडी के साथ में एबीएस और कॉर्नर स्टेंबलेटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं जो कि सुरक्षा फीचर्स में प्रमुख स्थान पर हैं।
एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों ही सपोर्ट इसमें हमें मिल जाते हैं। इसके साथ ही सीएनजी मॉडल की कुछ और विशेषताएं जैसे कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्क असिस्ट सेंसर, रियर वाश वाइपर इसमें शामिल हैं।
टाटा ने दिया है नया फीचर
कार आई सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है जिसका मतलब है कि गैस रिसाव के समय में ऑटोमैटिक रूप से सीएनजी से पेट्रोल में स्विच कर सकती है।