JEE Mains Exam Date 2023: #jeemainsinapril हुआ ट्रेंड,जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
JEE Mains Exam Date 2023: यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक नोटिस आ जाएगा। यह संभावना मीडिया रिपोर्टस में NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जताई है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह तो नहीं पर अगले सप्ताह तक नोटिस जारी होने की पूरी उम्मीद है।
JEE Mains Exam Date 2023:देश में प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजो में दाखिले के लिए जेईई की परीक्षाओं को पास करना पड़ता है, परन्तु एनटीए परीक्षा की तारीख घोषित नहीं कर रहा है। जिससे छात्रों के अंदर एक संदेह की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते लाखों छात्र बेसब्री से तारीखों का इंतज़ार कर रहे हैं। पिछले वर्ष यह परीक्षा 20 से 29 जून के बीच आयोजित की गई थी तथा दूसरा सत्र 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी।
संभवतः यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक नोटिस आ जाएगा। यह संभावना मीडिया रिपोर्टस में NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जताई है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह तो नहीं पर अगले सप्ताह तक नोटिस जारी होने की पूरी उम्मीद है। नोटिस जारी होने के बाद छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
वहीं कई मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जेईई मेन्स की परीक्षा अगले वर्ष 2023 में जनवरी और अप्रैल के बीच आयोजित हो सकती है। चूंकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है तो छात्र NTA की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
पिछले वर्ष 2022 के सत्र की बात करें तो दोनों पेपरों को मिलाकर लगभग 10,30,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था तथा करीब 9 लाख छात्रों ने एक्जाम दिया था। जिनमें से 24 छात्रो के 100 पर्सेंटाइल अंक आए थे।