आईआईटी बीएचयू वाराणसी की साहित्य सभा तर्कसंगत 22 द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में इग्नू — शिवाजी कॉलेज की क्रॉस टीम ने मारी बाजी

आईआईटी बीएचयू वाराणसी की साहित्य सभा तर्कसंगत 22 द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में 17 अप्रैल को हुए फाइनल्स में इग्नू — शिवाजी कॉलेज की क्रॉस टीम के जसप्रीत सिंह चुग और सौरभ कुमार "तर्कसंगत 22" के विजेता रहे।

April 26, 2022 - 05:29
April 26, 2022 - 05:43
 0
आईआईटी बीएचयू वाराणसी की साहित्य सभा तर्कसंगत 22 द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में इग्नू — शिवाजी कॉलेज की क्रॉस टीम ने  मारी बाजी
विजेता टीम

साहित्य सभा, आईआईटी बीएचयू वाराणसी द्वारा आयोजित "तर्कसंगत 22" वार्षिक संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण दिनांक 17 अप्रैल 2022 को सम्पूर्ण हुआ। प्रतियोगिता में कुल 22 महाविद्यालयों के दलों ने प्रतिभाग किया, एवं दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल को चले पांच लीग मैचों के बाद नॉक आउट दौर में 8 दलों ने क्वालीफाई किया।

17 अप्रैल को हुए फाइनल्स में इग्नू — शिवाजी कॉलेज की क्रॉस टीम के जसप्रीत सिंह चुग और सौरभ कुमार "तर्कसंगत 22" के विजेता रहे वहीं टूर्नामेंट के उपविजेता के रूप में अंकित सिंह और कुणाल कश्यप झा ने अपना नाम दर्ज कराया है।

इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ अधिनिर्णायक के रूप में अभिनव(शिवाजी महाविद्यालय ), पार्थ अग्रवाल(एम एल एन सी प्रभात), शिशिर शुक्ला ने बाजी मारी।

जबकि आमंत्रित निर्णायक के रूप में आशीष रंजन , चित्रांशी श्रीवास्तव , मिली पी भारद्वाज , दीपांशी, विकास कुमार , सूर्य प्रताप, दिग्विजय विश्वकर्मा ने अहम भूमिका निभाई। वहीं साहित्य सभा की ओर से बताया गया कि सभी सदस्यों के सहयोग से "तर्कसंगत 22" का आयोजन का समापन सफलतापूर्वक किया गया।