Rajasthan News: अलवर में मंदिर तोड़े जाने के बाद अर्जुन राम मेघवाल ने किया काँग्रेस का घेराव
Arjun Ram Meghwal: मेघवाल ने रेडी टू इट फूड बंद करने को भी गलत फैसला बताया है। मेघवाल ने कहा कि रेडी टू इट जैसी महत्वाकांक्षी योजना को छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीने से बंद कर दिया गया है। उन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे दोबारा शुरू करने के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों और चीफ सेक्रेटरी से चर्चा करने की बात कही है।
अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को हाल ही में दिए एक बयान में जमकर घेरा है। मेघवाल ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार बेड गवर्नेंस की ओर बढ़ गई है। बलात्कार के मामले में राजस्थान एक नंबर पर आ गया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है तथा अलवर में गहलोत सरकार ने लगभग 300 साल पुराने एक मंदिर को तोड़ दिया है।
वहीं मेघवाल ने यह भी दावा किया है कि आने वाले समय में राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार नहीं बनाएगी। इसके साथ ही मेघवाल ने यह भी कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के लिए सोचकर टिप्पणी करनी चाहिए।
बता दें कि यह टिप्पणी मेघवाल ने जगदलपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान की। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर भी निशाना साधा तथा कवासी लखमा द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बाथरूम वाले बयान की निंदा की। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि मंत्री कुछ भी बोलते रहते हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के लिए सोच समझकर टिप्पणी करनी चाहिए।अर्जुन राम मेघवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है। इसका खामियाजा आने वाले दिनों में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
वहीं मेघवाल ने रेडी टू इट फूड बंद करने को भी गलत फैसला बताया है। मेघवाल ने कहा कि रेडी टू इट जैसी महत्वाकांक्षी योजना को छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीने से बंद कर दिया गया है। उन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे दोबारा शुरू करने के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों और चीफ सेक्रेटरी से चर्चा करने की बात कही है। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पोषण अभियान जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को किसी भी सरकार को बंद नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस अभियान के तहत 0 से 6 साल के बच्चों को गरम भोजन और रेडी टू इट के तहत पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।